भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) के विभूति नारायण मिश्रा इस शो के सबसे चर्चित किरदार हैं. और इस रोल को निभा रहे हैं आसिफ शेख(Aasif Sheikh). जिन्होंने इस किरदार को इतना जीवंत कर दिया है कि आज आसिफ के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आसिफ ने हम लोग से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उस पहले शो से लेकर भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है बल्कि इस दौरान उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम उनकी लाइफ के इसी फेज़ की बात कर रहे हैं.
थियेटर के लिए छोड़ा होटल मैनेजमेंट
स्कूली शिक्षा के बाद आसिफ शेख ने इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन की और फिर होटल मैनेजमेंट का कोर्स ज्वाइन किया. लेकिन उन्हें थियेटर में रुचि थी और इसीलिए उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स अधूरा ही छोड़ दिया और थियेटर से जुड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनके घरवालों को इनका एक्टिंग करना पसंद नहीं था. लेकिन फिर भी आसिफ एक्टिंग से जुड़े रहे. उन्हें पहला टीवी सीरियल मिला था ‘हम लोग’. और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और बड़े सीरियल्स में काम भी किया है. लेकिन फिर कुछ समय के लिए आसिफ के करियर पर ब्रेक लग गया और उनके सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ था.
डीडी में दिया था ऑडिशन
हालात ये तक हो गए थे कि उन्होंने पैसा कमाने के लिए डीडी में न्यूज़ रीडर की जॉब के लिए अप्लाई कर दिया था और ऑडिशन टेस्ट भी दिया था. पर वो सेलेक्ट नहीं हुए और सब कुछ छोड़ छाड़ कर दिल्ली लौट आए थे. लेकिन किस्मत में अभी काफी कुछ बाकी था लिहाज़ा उन्हें फिर से फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे तो उन्होंने फिर से मुंबई की ट्रेन पकड़ ली.
‘यस बॉस’ ने दी करियर को रफ्तार
1999 में आसिफ शेख यस बॉस सीरियल से जुड़े जो एक कॉमेडी सीरियल था. जिसमें वो ऑफिस के बॉस की भूमिका में थे. ये शो लोगों को काफी पसंद आया था इसीलिए वो सीरियल 2009 तक चला. इस शो ने उनके करियर को वो रफ्तार दी जिसके वो हकदार थे. और फिर वो 2015 में भाबीजी घर पर हैं से जुड़े जिसने रफ्तार में आए करियर को थर्ड गेयर में डाल दिया. आज वो विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में घर-घर में पहचाने जाते हैं और बड़ों से लेकर बच्चों तक में खूब फेमस हैं.
ये भी पढ़ें ः घर से लेकर बिजनेस तक संभालने वालीं Nita Ambani हैं बेहतरीन डांसर, ले चुकी हैं भरतनाट्यम की ट्रेनिंग
‘हम लोग’ से लेकर ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ तक, उतार चढ़ाव वाला रहा है विभूति नारायण मिश्रा का सफर, आज हैं छोटे पर्दे के स्टार एक्टर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Jan 2021 05:59 PM (IST)
आसिफ शेख ने हम लोग से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उस पहले शो से लेकर भाबीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है बल्कि इस दौरान उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं.
source - instagram
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -