बॉलीवुड सितारों की जिंदगी को रॉयल माना जाता है, उनके पास हर चीज रॉयल होती है, लेकिन बॉलीवुड में कुछ स्टार ऐसे भी हैं जो वाकई में रॉयल फैमिली से आते हैं और इस बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं है. इसी के चलते आज की इस खास पेशकश में हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो शाही खानदान से आते हैं.



1. सैफ अली खान- जब भी रॉयलिटी की बात आती है तो सबसे पहले सैफ अली खान का चेहरा सामने आ जाता है. सैफ पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं. इसी वजह से उन्हें नवाब पटौदी भी बुलाया जाता है.



2. अदिति राव हैदरी- अदिती भी एक रॉयल फैमिली से ताल्लुख रखती हैं. वो अकबर हैदरी, हैदराबाद राज्य के पूर्व प्रधान मंत्री और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती हैं. कम ही लोगों को पता है कि अदिती सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी किरण राव की ममेरी बहन हैं, यानि किरण राव और अदिती राव हैदरी दोनों ही शाही खानदान से हैं.



3. इरफान खान- साहबज़ादे इरफान अली ख़ान का जन्म राजस्थान में एक रॉयल फैमिली में हुआ था. उनका परिवार टोंक के नवाब परिवार से ताल्लुख रखता था. इरफान के पिता वहां के मशहूर ज़मींदार थे.



4. मनीषा कोइराला- मनीशा कोईराला ने नेपाल के एक शाही परिवार में जन्म लिया था. इसके अलावा मनीषा के पिता नेपाल राजीनीति में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वह नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं.



5. सागरिका घाटके- शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सागरिका घाटके ने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज ज़हीर खान से शादी की. वैसे इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है कि सागरिका भी एक शाही परिवार से हैं. सागरिका के पिता कागल के शाही परिवार के सदस्य हैं. सीता राजा घाटगे सागरिका की दादी हैं, जो इंदौर के महाराजा तुकोईराव होल्कर की तीसरी बेटी हैं.