Bigg Boss के घर में कविता कौशिक से लेकर गौहर खान तक ने लिया था सलमान खान से 'पंगा'
बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट को हमने परफॉर्म करते हुए देखा, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी रहे हैं जो सीधे सलमान खान से उलझते हुए नजर आए थे.
बिग बॉस टेलीविजन के टॉप शोज में से एक है. हर बार ये शो शुरुआत से लेकर फिनाले तक खास रहता है. बिग बॉस के घर में अक्सर सभी कंटेस्टेंट को परफॉर्म, लड़ाई या दोस्ती करते देखा जाता है. लेकिन ऐसा कई बार हुआ कि वीकेंड के वार में कई कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान से ही उलझ जाते हैं.
कविता कौशिक
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है इस सीजन की कंटेस्टेंट कविता कौशिक का. जी हां, अब तक शो में कविता सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं. कविता कौशिक ने हाल ही में वीकेंड के वार में सलमान खान से पंगा लेती दिखाई दीं और ये भी कहती दिखाई दीं कि वो ये शो छोड़ना चाहती हैं. साथ ही उनको सलमान कि किसी भी बात में दिलचस्पी नहीं है.
रूबीना दिलैक
View this post on Instagram
इस बार के सीजन में रूबीना दिलैक ने भी सलमान खान को वीकेंड के वार में जवाब दिया था. जिसे सुन और देखकर सलमान खान को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था और उनको खरी-खोटी भी सुनाई. आपको बता दें, सलमान ने मज़ाक में रूबीना के पति अभिनव शुक्ला को सामान बोल दिया. जिसको लेकर रूबीना भड़क गई थीं.
ज़ुबैर ख़ान
बिग बॉस सीजन 11 में जुबैर ख़ान ने शो में एंट्री ली थी. शो के दौरान ज़बैर खान ने फीमेल कंटेस्टेंट के साथ बदसुलूकी की थी. जिसे देखकर सलमान खान को बेहद गुस्सा आया था. वीकेंड के वार में सलमान ने जुबैर की जमकर क्लास लगाई थी.
प्रियंका जग्गा
बिग बॉस सीजन 10 में कॉमनर कंटेस्टेंट की भी एंट्री हुई थी. ये सीजन अब तक का सबसे अलग सीजन था. प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस के हर कंटेस्टेंट के साथ बदसुलूकी की थी. जिसे देखकर सलमान खान ने कई बार प्रियंका जग्गा की क्लास लगाई थी और सलमान ने उन्हें तुरंत शो से बाहर कर दिया था.
गौहर ख़ान
View this post on Instagram
गौहर खान हाल ही में बिग बॉस 14 में दिखाई दी थीं. जिसमें उनको सभी कंटेस्टेंट को तंग करना था. कुशाल टंडन और गौहर खान के रिश्ते को लेकर हर कोई जानता है. दोनों बिग बॉस के घर में ही नज़दिक आए थे. गौहर खान ने कुशाल का सपोर्ट करते हुए सलमान से खूब ऊंची आवाज़ में बात की थी.