Captain Vikram Batra on Madhuri Dixit: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​की फिल्म शेरशाह कल यानी गुरुवार को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म भारतीय सैनिक परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की लाइफ पर बेस्ड  है. 'शेरशाह' को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है और इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी हैं. फिल्म में विक्रम बत्रा की पालमपुर के एक लड़के से सैनिक बनने तक की यात्रा को दिखाया जा रहा है. विक्रम ने साल 1999 में शहीद होने से पहले कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी.






न केवल अपनी वीरता के लिए, बल्कि विक्रम बत्रा को उनके मजाकिया अंदाज़ के लिए भी जाना जाता था. वह तब सुर्खियों में आए जब अखबारों और टेलीविजन चैनलों ने दिखाया कि कैसे उन्होंने एक पॉपुलर ब्रॉन्ड पेप्सी के एक एड 'ये दिल मांगे' के नारे के साथ शिखर पर तिरंगा फहराया. इतना ही नहीं, उन्होंने माधुरी दीक्षित को पाकिस्तानी सैनिकों को देने के लिए 'इनकार' भी किया था. 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान, विक्रम के भाई विशाल बत्रा ने खुलासा किया कि कैसे कुछ पाकिस्तानी सैनिकों ने विक्रम के संचार को इंटरसेप्ट किया और उन्हें धमकाने की कोशिश की.


पाकिस्तानी सैनिकों ने विक्रम के रेडियो को इंटरसेप्ट किया, और चुनौती देते हुए कहा, 'अरे शेरशाह, ऊपर मत आओ ये तुम्हारे लिए मुश्किल होगा.' तभी विक्रम ने सोचा कि 'कोई पाकिस्तानी मुझे कैसे चुनौती दे सकता है?' यही वो समय था जब विक्रम ने इस सैनिक को जवाब दिया कि हम अगले एक घंटे में देखेंगे कि कौन शिखर पर रहता है. विशाल बत्रा ने आगे बताया कि, इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, 'आप जानते हैं कि हम आपको हरा देंगे और हम आपकी सबसे फैमस बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को ले जाएंगे.'






उन्होंने आगे कहा,' यही वह समय था जब विक्रम ने दुश्मनों पर बेरहमी से हमला किया और उनके सभी बंकरों को नष्ट कर दिया. इससे पहले कि वे चोटी पर तिरंगा फहरा पाते, विक्रम ने एक हथगोला धीरे से फेंका और कहा, माधुरी दीक्षित की तरफ से, आप सभी को प्यार.' आपको बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा अपने एक घायल साथी को बचाते हुए शहीद हो गए थे. शहीद होने के बाद उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.


यह भी पढ़ेंः


Nawazuddin Siddiqui बोले- मां के ख़त में लिखे शेर से मिली ताक़त, डेढ़ साल चाय और बिस्कुट खा कर गुज़ारे थे


Salman Khan ने Mirabai Chanu को लगाया गले, कहा 'सपना सच हो गया'