Family Man 3 से Mirzapur 3 तक, इन 6 Web Series का जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार
हर कोई 'मिर्ज़ापुर' (Mirzapur 3) , 'द फैमिली मैन' (The Family Man 3) जैसी शानदार सीरीज के अगले भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है....
![Family Man 3 से Mirzapur 3 तक, इन 6 Web Series का जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार From Mirzapur 3 to The Family Man 3 these Six most awaited web series that have made fans restless Family Man 3 से Mirzapur 3 तक, इन 6 Web Series का जनता कर रही है बेसब्री से इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/c307d91ac7c8087aa9c339c10ac1385d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most-Awaited Web Series : अगर ऐसा कुछ है जो हम सभी को कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान एंटरटेन करता रहा तो वो है वेब सीरीज़. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ शानदार वेब सीरीज ने लोगों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ घरों में खूब एंटरटेन किया.
View this post on Instagram
Rudra- अजय देवगन इन दिनों वेब सीरीज 'रुद्र' की तैयारी कर रहे हैं. यह एक क्राइम-ड्रामा सीरीज होगी.
Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi-'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' की सफलता के बाद निर्देशक हंसल मेहता ने 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' की घोषणा की. इस सीरीज में आपको स्टैंप पेपर घोटाले की कहानी दिखाई जाएगी.
Finding Anamika- माधुरी दीक्षित जल्द ही 'फाइंडिंग अनामिका' के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में माधुरी के साथ मानव कौल और संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
The Family Man 3- मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी और शारिब हाशमी स्टारर 'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद, मेकर्स सीरीज़ के तीसरे भाग पर काम कर रहे हैं.
Mirzapur 3- पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' के पिछले दो सीजन ने दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया है. मेकर्स ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
View this post on Instagram
Heeramandi- संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः
Alia Bhatt ऐसे ही हर Outfit में खूबसूरत नहीं लगतीं, Fit Body के लिए करती हैं बहुत कुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)