बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में काम करने के दौरान दिलीप साहब ने कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दी. एक नजर डालते हैं उनके फ़िल्मी सफर पर जिसमें उनका साथ कई बेहतरीन एक्टर्स ने दिया. 




दिलीप कुमार-नर्गिस : नर्गिस और दिलीप कुमार ने 7 फिल्मों में साथ काम किया था जिनमें अनोखा प्यार, दीदार, मेला, अंदाज, जोगन जैसी फ़िल्में शामिल थीं. 1951 में आई एक और फिल्म का नाम ही दीदार था जिसमें निम्मी के साथ लव ट्रायंगल था. 




दिलीप कुमार-वैजयंतीमाला: देवदास, मधुमति, गंगा जमुना, नया दौर , पैगाम, लीडर और संघर्ष में दोनों ने साथ काम किया और हिंदी सिनेमा को नायाब फ़िल्में दीं. 




दिलीप कुमार-मधुबाला: दोनों का आइकॉनिक पेयर तराना, संगदिल, अमर और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में साथ नज़र आया. मुगल-ए-आजम के बाद दोनों ने ब्रेकअप के चलते कही साथ काम नहीं किया. 




दिलीप कुमार-मीना कुमारी: एक ओर जहाँ दिलीप कुमार ट्रेजडी किंग थे तो मीना कुमारी ट्रेजडी क्वीन थीं. दोनों की जोड़ी फिल्म आज़ाद, कोहिनूर,फुटपाथ और यहूदी जैसी फिल्मों में काम किया था. 




दिलीप कुमार-सायरा बानो: 22 साल छोटी सायरा के साथ दिलीप कुमार ने पहले काम करने से इनकार कर दिया था लेकिन फिर इसके बाद दोनों गोपी,सगीना और बैराग जैसी फिल्मों में साथ नजर आए. 




दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन: दो महानायकों ने अपने फ़िल्मी करियर में केवल एक ही फिल्म में साथ काम किया था जिसक नाम 'शक्ति' था. यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. 




दिलीप कुमार-अनिल कपूर: अनिल कपूर को भी फिल्म मशाल में सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्म में दोनों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.




दिलीप कुमार-राज कुमार: दोनों ने सबसे पहले फिल्म पैगाम में साथ काम किया था. इस दौरान ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था और इन्होंने कभी साथ ना काम करने की कसमें खा ली थी. लेकिन 1984 में आई सौदागर में दोनों ने अपने गिले-शिकवे भुलाते हुए काम किया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 


ये ही पढ़ें : 


Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल


Fatima Sana Sheikh पर लगे Aamir Khan की दूसरी शादी तोड़ने के आरोप, ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कहला चुकीं हैं 'घर तोड़ने वाली'