Nirahua से लेकर Khesari Lal Yadav तक, इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के असली नाम नहीं जानते होंगे आप
निरहुआ हो या फिर खेसारी लाल यादव. ये नाम काफी अनूठे लगते हैं. तो क्या ये वाकई इनके असली नाम हैं? नहीं….ये इनके असली नाम नहीं हैं. जानिए क्या हैं इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के असली नाम.
![Nirahua से लेकर Khesari Lal Yadav तक, इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के असली नाम नहीं जानते होंगे आप From Nirahua to Khesari Lal Yadav these are not the real names of these Bhojpuri superstars Nirahua से लेकर Khesari Lal Yadav तक, इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के असली नाम नहीं जानते होंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/e77f22d9c8ad475a4a39b9274ccd0995_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सुपरस्टार्स के भी खूब जलवे हैं और इन्हीं जलवों के कारण इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. लेकिन सबसे खास है इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के नाम. निरहुआ (Nirahua) हो या फिर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav). ये नाम काफी अनूठे लगते हैं. तो क्या ये वाकई इनके असली नाम हैं? नहीं….ये इनके असली नाम नहीं हैं. बल्कि इनके असली नाम तो कुछ और हैं. और इनके ये अजीब नाम या तो इन्होंने खुद ही बदल लिए हैं या फिर फैंस ने प्यार से रख दिए हैं.
खेसारी लाल यादव
इनके बारे में हम क्या कहें. भोजपुरी सिनेमा में तो इनकी तूती बोलती है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है जिनके नाम से ही फिल्में चल जाती हैं तो गाने हिट हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये उनका असली नाम नहीं है बल्कि खेसारी का असली नाम है शत्रुघ्न कुमार यादव. बचपन में ये बहुत ज्यादा बोलते थे इसलिए लोग इन्हें खेसारी कहने. खेसारी बिहार में एक तरह की दाल जिसे ज्यादा खाने पेट खराब हो जाता है.
निरहुआ
अगर इन्हें भोजपुरी सिनेमा का शाहरुख खान कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. कई सालों से यहां के लोगों के दिलों पर ये राज कर रहे हैं और इनका राज यहां बखूबी चलता है. निरहुआ काफी अलग नाम लगता है लेकिन इनका असली नाम भी कुछ और है. इनका रीयल नाम है दिनेश लाल यादव. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में इन्हें हर कोई निरहुआ के नाम से ही जानता है.
रानी चटर्जी
भोजपुरी फिल्मों की रानी बन चुकीं रानी चटर्जी की फिल्मों के ज्यादातर टाइटल भी रानी से ही होते हैं. लेकिन इस नाम से विख्यात ये इनका असली नाम है ही नहीं. इनका असली नाम है साबिहा अंसाली जो एक मुस्लिम हैं. ये नाम उनके लिए काफी लकी रहा है और अब यही उनकी असली पहचान बन गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)