मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है. सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है. सुसाइड की वजह क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं है. अभिनेता के इस असमय निधन की वजह से हर कोई शॉक में है. 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अभिनेता ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. आइए जानते हैं कैसा रहा है अभिनेता के टीवी पर सफर...


सुशांत ने एकता कपूर के टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने नायक प्रेम जुनेजा (हर्षद चोपडा) के सौतेले बेटे प्रीत सिंह जुनेजा की भूमिका निभाई. अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से निर्माता एकता कपूर को प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की. एकता ने सुशांत की एक्टिंग से इतनी प्राभावित हुईं कि उन्होंने अपने अगले सीरियल में बतौर लीड रोल कास्ट किया.


एकता ने उन्हें पवित्रा रिश्ता के लिए बतौर लीड रोल में कास्ट करने की चैनल से पेशकश की. चैनल को यकीन नहीं हुआ लेकिन एकता उन्हें शो में मानव देशमुख का किरदार निभाने के लिए मनाने में कामयाब रहीं और जो इसके बाद हुआ वह इतिहास में दर्ज है. हाल ही में एकता कपूर ने यह किस्सा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जब शो को 11 साल पूरे हुए थे.


पवित्रा रिश्त में, सुशांत ने मानव के रूप में लोगों का दिल जीता और दर्शकों ने अंकिता लोखंडे के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद किया, जिन्होंने शो में अर्चना की भूमिका निभाई. सुशांत ने बतौर मानव के किरदार में आदर्श बेटे, भाई और पति के किरदार को निभाया था.


उल्लेखनीय है कि सुशांत, श्यामक डावर की डांस अकादमी में प्रशिक्षित थे, इस वजह से वह डांस रियलिटी शो में शामिल हुए. उन्होंने 2010 में जरा नचके दिखा 2 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. जहां वह मस्त कलंदर बॉयज टीम का हिस्सा थे. उस समय सुशांत, पवित्रा रिशता और जरा नचके दोखा ​​दोनों शो की शूटिंग कर रहे थे.


बाद में, सुशांत ने 2010 में झलक दिखला जा सीजन 4 में भी हिस्सा लिया. उन्हें शो में कोरियोग्राफर शंपा सोंथालिया के साथ जोड़ा गया. वे डांस रियलिटी शो के पहले रनर-अप थे. अक्टूबर 2011 में, सुशांत ने अपने बॉलीवुड सपने को आगे बढ़ाते हुए बतौर बॉलीवुड एक्टर के तौर पर करने के लिए आगे बढ़े.


यहां पढ़ें


डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं


सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख सहित कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक