अभिनेत्री शशिकला का रविवार की दोपहर को मुंबई में निधन हो गया. वह 88 साल की थीं. फिल्मी दुनिया में शशिकला का करियर काफी लंबा रहा और उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वह अधिकांश फिल्मों में खलनायिका या सपोर्टिंग रोल में नजर आईं.


शशिकला जावलकर का जीवन बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. पांच साल की उम्र से उन्होंने स्टेज पर डांस, गायन और अभिनय करना शुरू कर दिया था. शशिकला के पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे, जिसकी वजह से उनका बचपन खुशियों से भरा रहा लेकिन आगे चलकर उनके पिता को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा.


बर्तन धोए, झाड़ू पोछा लगाया 
आर्थिक तंगी का दौर जब शुरू हुआ तो शशिकला के पिता उन्हें लेकर मुंबई पहुंचे. वह चाहते थे कि बेटी को फिल्मों में काम मिले लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शशिकला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त वह बस यही सोचती थीं कि वह किसी भी तरह काम करके अपने परिवार की मदद कर सके. शशिकला ने मुंबई में लोगों के घरों में काम किया. वह दूसरों के घरों में बर्तन धोने से लेकर झाड़ू-पोछा लगाने तक का काम करती थीं.


ऐसे बदली जिंदगी
शशिकला की संघर्षभरी जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आया जब वह गायिका और अभिनेत्री नूरजहां से मिलीं. नूरजहां के पति शौकत हुसैन रिजवी के जरिए शशिकला को फिल्म ‘जीनत’ में काम करने का मौका मिला. फिल्म ‘जीनत’ के बाद शशिकला को फिल्मों में काम मिलने लगा लेकिन वह छोटे-छोटे रोल में ही नजर आती थीं. यह सिलसिला 1962 में रिलीज हुई फिल्म 'आरती' के साथ खत्म हुआ, जिसने उन्हें खूब शोहरत दिलाई.


मुश्किलों में घिरा रहा शादीशुदा जीवन
शशिकला का शादीशुदा जीवन भी मुश्किलों में घिरा रहा. उनकी शादी ओम प्रकाश सहगल से हुई जो कि कुंदल लाल सहगल के रिश्तेदार थे. उनकी दो बेटियां हुईं. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशिकला अपने पति और दोनों बेटियों को छोड़कर किसी और के साथ विदेश चली गई थीं. हालांकि तब भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. शशिकला जिस व्यक्ति के साथ विदेश गई थीं वह उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. किसी तरह शशिकला वापस भारत पहुंच पाई.


मदर टेरेसा से जुड़ना
शशिकला लोगों की मदद करने का इरादा रखती थीं. इसी मकसद को पूरा करने वह कोलकाता गईं और मदर टेरेसा के साथ मिलकर काम करने लगीं. उन्हें लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता था. कुछ समय के बाद शशिकला ने फिल्मों में वापसी की और ‘परदेसी बाबू’, ‘बादशाह’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘चोरी चोरी’ में काम किया.


यह भी पढ़ें:


In Pics: रेड ड्रेस में स्पॉट हुईं Nora Fatehi, दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज