नवंबर के महीने में दर्शकों को एंटरटेनमेंट के लिए काफी कुछ मिला. वहीं इस महीने कई बड़ी फिल्मों के ट्रेलर भी रिलीज़ हुए जिनका इंतज़ार काफी लंबे समय से दर्शक कर रहे थे. इनमें कई हॉलीवुड तो कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जो फैंस को एक फुल पैक एंटरटेनमेंट देने का वादा करती हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज भी शामिल है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में. 



Don’t Look Up, Netflix: लियोनार्डो डिकैप्रियो इस अपकमिंग नेटफ्लिक्स मूवी में जलवायु परिवर्तन की वजह से परेशान हैं. खतरा: एक उल्कापिंड जो हमारे ग्रह की ओर बढ़ रहा है. जेनिफर लॉरेंस के मनमौजी किरदार के साथ, वे एक मिशन पर हैं. 



 Prithviraj, YRF: चमन वंश के महान योद्धा राजा पृथ्वी राज चौहान की लाइफ पर आधारित, इस फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त, सोनू सूद और यहां तक ​​कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी है. इस बिग बजट मूवी का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है. 



Chhorii, Amazon Prime Video: भारतीय फिल्म निर्माताओं अच्छी हॉरर फिल्में कम ही देखने को मिलती हैं. क्योंकि मेकर्स अक्सर हॉरर फिल्मों को एक हार्डकोर कॉमेडी का रूप दे देते हैं. हालांकि, नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म छोरी का ट्रेलर काफी शानदार है. ये एक मराठी हिट फिल्म लप्पाच्छप्पी पर आधारित है और एक कपल की कहानी बताती है, जिसमें महिला गर्भवती होती है.



Morbius, Sony Pictures: मार्वल ने अपनी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसे देखकर फैंस में इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. जारेड लेटो खुद को प्रसिद्ध नायक माइकल मोरबियस में बदल लेते है, जिसे एक दुर्लभ ब्लड इंफेक्शन से लोगों को बचाने के लिए  लड़ने की जरूरत है, जिससे वो खुद पीड़ित है.


यह भी पढ़ेंः


मिस वर्ल्ड 1994 का क्राउन पहनते वक्त Aishwarya Rai की आंखों में आ गए थे आंसू, इस जवाब ने बनाया ऐश्वर्या को विश्व सुंदरी, देखें वीडियो


The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने Salman Khan से पूछा, 1 BHK वाले घर में क्यों रहते हो, सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब