1980 के दशक में टीवी पर प्रसारित हुए मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हालांकि ‘रामायण’ सीरियल में काम करने वाले वह अकेले कलाकार नहीं है जिसने बीजेपी का दामन थामा है. इससे पहले इसी सीरियल में काम कर चुके कई कलाकार बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इतना ही नहीं ‘रामायण’ के अगले साल प्रसारित हुए ‘महाभारत’ के कभी कई कलाकारों ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
अरविंद त्रिवेदी
रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी साल 1991 में बीजेपी के टिकट पर गुजरात के साबरकांठा से लोकसभा चुनाव जीता था. 2002 में वह सेंसर बोर्ड के एक्टिंग चेयरमैन भी बने थे.
दीपिका चिखलिया
रामायण सीरियल में सीता की भूमिका निभा कर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाली दीपिका चिखलिया ने भी 1991 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. वह गुजरात की वडोदरा सीट से लड़ी थीं. उन्होंने कांग्रेस के रंजीत सिंह प्रताप सिंह गायकवाड़ को हराया था.
दारा सिंह
रामायण टीवी सीरियल समेत कई धार्मिक फिल्मों में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह सीधे तौर पर बीजेपी में शामिल नहीं हुए. हालांकि 2003 में बीजेपी ने मनोनीत सदस्य के तौर पर उन्हें राज्यसभा भेजा था. 2012 में उनका निधन हो गया.
नीतीश भारद्वाज
महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का रोल करने वाले नीतीश भारद्वाज ने 1996 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर झारखंड के जमशेदपुर से लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. इसके बाद 1999 में मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन यहां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह वह हार गए. इसके वे सिसायत से दूर होते चले गए.
गजेंद्र चौहान
महाभारत में युद्धिष्ठर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने भी 2004 बीजेपी का दामन थामा. 2015 में उन्हें प्रतिष्ठित फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया. हालांकि उनकी नियुक्ति का भारी विरोध हुआ था.
रूपा गांगुली
रूपा गांगुली ने महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाया था. वह 2016 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने 2016 का बंगाल विधानसभा का चुनाव हावड़ा नॉर्थ से लड़ा लेकिन वह हार गईं. इसके बाद बीजेपी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत कर दिया.
बता दें 1980 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए दो धारावाहिकों- रामायण और महाभारत को कोई नहीं भुला सकते. इन दोनों टीवी शो की लोकप्रियता का वो इतिहास रचा जिसे फिर कोई नहीं दोहरा सका. यह दोनों सीरियल अब भी लोकप्रिय हैं. लॉकडाउन के दौरान इन दोनों सीरियलों के दोबारा प्रसारण ने साबित कर इनकी लोकप्रियता इस दौर में भी कायम है.
यह भी पढ़ें:
अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में शर्टलेस होकर दौड़े Varun Dhawan, फैन्स को दीवाना बना रहा वीडियो