'सैफिना' से लेकर 'दीपवीर' तक, 5 बॉलीवुड जोड़ी जिन्हें उनके फैंस ने दिया नाम
फैंस अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार के बारे में हर बात जानना चाहते हैं. वहीं जब फैंस को किन्हीं दो फिल्मी सितारों के अफेयर की खबर लगती है तो ये बात आग की तरह फैल जाती है और फैंस भी स्टार कपल को एक नाम दे देते हैं.
फैंस अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार के बारे में हर बात जानना चाहते हैं. वहीं जब फैंस को किन्हीं दो फिल्मी सितारों के अफेयर की खबर लगती है तो ये बात आग की तरह फैल जाती है और फैंस भी स्टार कपल को एक नाम दे देते हैं. 'सैफीना' से लेकर 'दीपवीर' तक ये नाम फैंस द्वारा ही सेलिब्रिटी कपल्स को दिए गए हैं. वैसे फिल्मी कपल को निकनेम देने की प्रथा हॉलीवुड में बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज के 'बेनिफर' से शुरू हुई थी जिसके बाद बॉलीवुड में भी ये चलन चल पड़ा. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें फैंस ने नाम दिया है.
1. 'Saifeena'- सैफ अली खान और करीना कपूर पहले बॉलीवुड कपल्स में से एक थे जिन्हें फैंस ने नाम दिया. 'सैफीना' के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने साल 2012 में शादी थी.
2. 'Virushka'- इटली में सरप्राइज वेडिंग करने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को फैंस ने 'विरुष्का' नाम दिया है. दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी.
3. 'Deepveer'- फैंस की सबसे पसंदीदा बॉलीवुड जोड़ियों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम सबसे पहले आता है. दर्शकों ने इस खूबसूरत जोड़ी को 'दीपवीर' का नाम दिया है. दोनों लवबर्ड्स ने साल 2018 में इटली में शादी की थी.
4. 'Raalia'- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी मौजूदा समय की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी है. वहीं फैंस इस जोड़ी को 'रालिया' कहना पसंद करते हैं. दोनों की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
5. 'Nickyanka'- बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में शादी की थी. दोनों के फैंस ने इनकी जोड़ी को 'निकयांका' नाम दिया है.