Weird demands made by bollywood celebs: बॉलीवुड की दुनिया बेहद अजीब है जब यहां पर कोई सितारा फिल्मी नगरी में कदम रखता है तो उसे इस नगरी के हिसाब से ही ढलकर आगे चलना पड़ता है. लेकिन जब वह शख्स एक बड़ा नाम बनकर उभरता है तो यह नगरी उसके नक्शे कदम पर चलने लगती है. जी हां जो सितारे पहले दूसरों के इशारों पर एक एक फिल्म करने के लिए मशक्कत करते थे. आज वही सितारे अपनी डिमांड के साथ बड़ी बड़ी फिल्मों को साइन करते हैं. अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक , करीना कपूर खान से लेकर कंगना रनौत तक, ये स्टार्स फिल्में साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी शर्तों की फेहरिस्त खड़ी कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्में साइन करने से पहले क्या होती हैं इन सितारों की डिमांड.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बात करें तो जब भी सलमान खान किसी भी फिल्म को साइन करते हैं तो उनके कॉन्ट्रैक्ट में पहले से ही यह लिख दिया जाता है, कि वह किसी भी सीन में हीरोइन के साथ इंटिमेट सीन परफॉर्म नहीं करेंगे और ना ही वह कोई ऑन स्क्रीन किस करेंगे.
अक्षय कुमार
समय के पाबंदी अक्षय कुमार अपने कॉन्ट्रैक्ट में 1 दिन का यानी संडे को ऑफ जरूर लेते हैं. ताकि वह वक्त अपने परिवार वालों के साथ बिता सकें.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान की एक अजीबोगरीब डिमांड यह रहती है कि उनकी फिल्मों में केवल बॉलीवुड के ए लिस्ट स्टार्स उनके अपोजिट कास्ट किए जाएं.
कंगना रनौत
इस मामले में कंगना रनौत हमेशा पीछे ही रहती है. क्योंकि कंगना का मानना है कि अगर आपको कुछ भी बात करनी है तो उनकी पर्सनल असिस्टेंट से बात करें . क्योंकि उनकी मैनेजर मेकर्स के सामने ही लंबी डिमांड रख देती हैं.