GoodBye 2021: Vicky Kaushal की Sardar Udham से लेकर Rashmi Rocket तक, इन फिल्मों ने फैन्स का किया खूब मनोरंजन
सूर्यवंशी जैसी फिल्मों से लेकर आखिरकार सरदार उधम जैसी फिल्मों ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया.
बॉलीवुड के लिए ये साल शानदार रहा. कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच सिनेमाघर बंद हो गए थे और फिर वो खुल गए. सूर्यवंशी जैसी फिल्मों से लेकर सरदार उधम जैसी फिल्मों तक ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. इस फिल्म में पहला नाम आता है फिल्म Ramprasad Ki Tehrvi.
इस फिल्म में दुःखी परिवार में क्या घटता है वो दिखाया गया है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विनय पाठक, विक्रांत मैसी, कोंकणा सेन शर्मा, विनीत कुमार, मनोज पाहवा, परमब्रत चट्टोपाध्याय, सुप्रिया पाठक, दीपिका शामिल हैं.
फिल्म The White Tiger को 93वें अकादमी पुरस्कार में नामांकित किया गया था. फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा दिखाई दिए थे. ये फिल्म अरविंद अडिगा के 2008 के उपन्यास द व्हाइट टाइगर के ऊपर बनाई गई है. ये फिल्म एक शानदार फिल्म है.
रामप्रसाद की तेहरवी और पगलेट के बीच बहुत सारी तुलनाएं की गईं क्योंकि दोनों फिल्में समान विषयों पर आधारित थीं. फिर भी वे दोनों अपने-अपने तरीके से शानदार हैं. सान्या मल्होत्रा, आशुतोष राणा, श्रुति शर्मा, रघुबीर यादव और राजेश तैलंग इस फिल्म में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में विधवा की कहानी है जो जीवन और मृत्यु की जटिल भावनाओं और उसके परिवार से निपटने की कोशिश करती हैं.
कैप्टन बत्रा के परिवार से लेकर शाहरुख खान तक इस फिल्म ने सभी को प्रभावित किया. कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह ने दर्शकों का दिल जीता और ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बन गई.
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल फिल्म 'सरदार उधम' में सरदार उधम सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म में विक्की कौशल के लुक को फैन्स ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की थी. फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी सरदार उधम सिंह के बारे में है.
फिल्म Haseen Dillruba तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने सभी को अंत तक सीट से जोड़े रखा था. हम शर्त लगाते हैं कि आप अंत तक मर्डर मिस्ट्री के सस्पेंस का अंदाजा नहीं लगा पाए होंगे.
तापसी पन्नू-स्टारर रश्मि रॉकेट में रश्मि एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है, जिसे लिंग परीक्षण करने के लिए मजबूर किया जाता है क्योंकि लोगों ने उसे ‘मर्दाना’ और ‘पारंपरिक रूप से स्त्री नहीं’ के रूप में टैग किया था. इस फिल्म को देखने के बाद फैन्स और दर्शकों ने खूब तारीफ की थी.
नेल पॉलिश एक दिलचस्प अपराध-कानूनी थ्रिलर है जो मानव मन की अनिश्चितता की पड़ताल करती है. अर्जुन रामपाल, मानव कौल, आनंद तिवारी और रजित कपूर अभिनीत ये फिल्म अपने ट्विस्ट और टर्न को बनाए रखने में सफल रहती है.