Most Educated Tv celebrity: फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने कई चेहरे मायानगरी की ओर मुड़े है. कामयाबी और शोहरत को  पाने के लिए बेहद कम उम्र में ये चेहरे फिल्मों के सेट पर काम करते नजर आते हैं. बॉलीवुड और टीवी जगत में कई स्टार्स आपने ऐसे देखे होंगे जिन्होंने पढ़ाई छोड़ अपना फिल्मी सफर शुरू कर दिया, लेकिन इस जगत में कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की, साथ ही बॉलीवुड और टीवी जगत में अपना नाम भी बनाया. इस लिस्ट में देखिए टीवी के वो सितारे जो एक्टिंग में तो नंबर वन हैं ही साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल नंबर पर रहे हैं.


शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)


अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर शुभांगी अत्रे एमबीए कर चुकीं हैं. पढ़ाई के मामले में वो बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ चुकीं है.मध्य प्रदेश के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से अंगूरी भाभी ने मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स में डिग्री हासिल की है.




मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया. और वो इन दिनों बिग बॉस में घरवालों को अपनी उंगलियों पर नचा रहीं हैं.




मंदार चंदवडकर (Mandar Chandwadkar)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में  मास्टर आत्माराम तुकाराम भिड़े असल जिंदगी में मास्टर से कम नहीं. मंदार ने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है, साथ ही तीन साल तक दुबई में जॉब भी की है.




शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)


नायरा के नाम से मशहूर हुई शिवांगी जोशी ने देहरादून में इंटर तक पढ़ाई की हुई है जिसके तुरंत बाद शिवांगी ने टीवी जगत में कदम रख लिया .




आसिफ शेख (Asif Sheikh)
भाभी जी के प्यारे से देवर यानी विभूति नारायण भी पढ़ाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने दिल्ली से इकोनॉमिक्स बीए की पढ़ाई की  फिर बाद में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है.


 




 


Rekha Untold Story: बचपन में ही Rekha और उनके परिवार को अकेला छोड़ गए थे उनके पिता, मजबूरी में पढ़ाई छोड़ फिल्मों में करना पड़ा एक्ट्रेस को काम