हाल ही में गूगल ने 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों(Most Searched Movies of 2020 on Google) की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बॉलीवुड फिल्म के साथ साथ तमिल मूवी का नाम भी शामिल है. ये वो फिल्में हैं जो किसी ना किसी वजह से रिलीज़ से पहले चर्चा में आई, लोगों की नज़रों में चढ़ी और फिर लोगों ने इन्हें खोजा और देखा. इसीलिए टॉप 10 में इन फिल्मों ने जगह बनाई. आइए जानते हैं इनके नाम.  


1. दिल बेचारा - इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा(Dil Bechara) का है. फिल्म सुशांत की मौत के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई. इसीलिए इसने लोगों का ध्यान खूब खींचा. दिल बेचारा लोगों के दिलों को छू गई. आज ये 2020 की मोस्ट सर्च्ड मूवी बन चुकी है. 


2. सूराराई पोटरू(SooraraiPottaru) -  तमिल भाषा में बनी इस फिल्म ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी. जिसमें सूर्या, अपर्णा बालामुरली, कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम थे. तो वहीं बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी.


3. तान्हाजी - साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई अजय देवगन स्टारर तान्हाजी(Tanhaji) भी इस साल की मोस्ट सर्च्ड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फिल्म सत्य घटना पर आधारित थी जिसकी कहानी के साथ साथ अजय देवगन के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई.


4. शकुंतला देवी - विद्या बालन की Shakuntla Devi साल की बीच में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया. लोगों को ये फिल काफी पसंद आई. लॉकडाऊन में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता नज़र आई.


5. गुंजन सक्सेना - 1999 में कारगिल वॉर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना(Gunjan Saxena) की जिंदगी पर बनी ये फिल्म भी लोगों ने खूब सर्च की. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म लॉकडाऊन के दौरान ही रिलीज हुई थी. जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में थीं.


6. लक्ष्मी - अक्षय कुमार की लक्ष्मी(Laxmii) दीवाली से पहले ही रिलीज़ हुई थी. लेकिन ये फिल्म साल भर चर्चा में बनी रही. पहले ये फिल्म अप्रैल या मई में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाऊन के दौरान इसकी रिलीज डेट आगे खिसकाई गई और फिर इसे ओटीटी पर ही रिलीज़ किया गया.


7. सड़क 2 - फिल्म भले ही बुरी तरह फ्लॉप हुई हो लेकिन मोस्ट सर्च्ड मूवी 2020 की लिस्ट में सड़क 2(Sadak 2) का नाम शामिल है. लोगों को ना ये कहानी पसंद आई ना इसके कलाकारों का एक्टिंग. लिहाज़ा औंधे मुंह गिर पड़ी.


8. बागी 3 - ये फिल्म लॉकडाऊन से 10 से 12 दिन पहले ही रिलीज़ हुई थी. लेकिन इसके रिलीज होते ही देशभर के सिनेमाघर बंद हो गए. नतीजा फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन गूगल पर लोगों ने इस फिल्म के बारे में खूब सर्च किया.


9. एक्सट्रैक्शन(Extraction) - रणदीप हुड्डा की वो फिल्म जिससे उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा. और इसी वजह से इंडिया में ये फिल्म काफी पॉपुलर हुई. इसमें पंकज त्रिपाठी भी थोड़ी ही देर के लिए सही नज़र जरुर आए थे. हालांकि रिलीज़ के बाद फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी लेकिन रिलीज़ से पहले इसने खूब चर्चाएं बंटोरी.


10. गुलाबो सिताबो(Gulabo Sitabo) - अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की अजब गजब जोड़ी की ये फिल्म हंसाती भी है तो सोचने पर मजबूर भी करती है. हालांकि लीक से थोड़ी हटकर ये फिल्म कुछ अलग थी और इसीलिए रिलीज़ के बाद ये फिल्म एक खास तबके के लोगों के मन को ही छू पाई. लेकिन गूगल पर इसे ढूंढा खूब गया.


 ये भी पढ़ें : प्यार के लिए धर्मेंद्र बन गए थे ‘दिलावर खान’ तो हेमा मालिनी भी मज़हब बदलकर हो गई थीं ‘आयशा बी’, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी