सबका फेवरेट डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 10' का हर कोई हर साल बेस्ब्री से इंतजार करते हैं. इस शो की खास बात ये है कि इस डांस शो में सारे सेलिब्रिटी हिस्सा लेते है. रियलिटी शो 'नच बलिए 10' कई दिनों से लाइमलाइट में बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार इस शो को साल के अंत में रिलीज किया जाना वाला था, लेकिन चैनल ने इस प्लान को अगले साल के लिए टाल दिया दिया हैं. अब इस शो को अगले साल 2021 के फरवरी महीने में शुरू किए जाने की बात हो रही है.
सूत्रों के अनुसार, ‘डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 को इसी साल में लॉन्च किया जा रहा था, इस शो के निर्माता करण जौहर होने वाले थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया गया था. इस घटना के बाद चैनल के अधिकारियों के बीच करन के साथ डील करने को लेकर हिचकिचाहट थी. शो के बजट की वजह से कहीं भी बात नहीं बन पाई. करण जौहर के अलावा अब उन्हें कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. चैनल अब उन्ही के साथ डील फाइनल करने की कगार पर हैं.
इस सीजन के जजों को लेकर बात करें तो डेविड धवन, बिपाशा बसु और वैभवी मर्चेंट के नाम सामने आए थे. शुरुआत से ही चर्चा रही हैं कि इस शो के 10वें सीजन को करण जौहर के निर्माण में बनाया जाएगा, लेकिन, अब खबर आ रही है कि करण इस शो का निर्माण करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.