कोरोनावायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के कारोबार को भी काफी नुकसान हुआ है. कई फिल्मों की रिलीज टल चुकी हैं जिसकी वजह से फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. अब वेब सीरीज के अलावा बड़ी-बड़ी फिल्मों का भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हो रहा है.


इन सबके बीच इस साल कई शानदार कलाकारों ने अपन करियर की शुरुआत की है जिनकी अदाकारी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. तो चलिए, आज की स्टोरी इन्हीं न्यू कमर्स पर बात करेंगे जिन्होंने साल 2020 में अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की है.



1. अरुशी शर्मा, 'लव आज कल 2'- साल 2020 में आई फिल्म 'लव आज कल 2' से एक्ट्रेस अरुशी शर्मा ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की. इससे पहले वो इम्तियाज़ अली की फिल्म 'तमाशा' में एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दी थीं. खबरों की मानें तो इस किरदार के लिए अरुशी ने 9-5 की जॉब करते हुए अपने ऑडिशन टेप प्रोडक्शन हाउस भेजे थे.



2.जीतेंद्र कुमार, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'- जीतेंद्र ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और आगे भी फैंस को उनसे अच्छे किरदारों की ही उम्मीद है.



3. शरवरी वाघ, 'द फॉरगॉटन आर्मी'- 2020 में वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' दर्शकों को बेहद पसंद आई. डायरेक्टर कबीर खान की इस कहानी में सनी कौशल और शारवरी वाघ ने अहम भूमिका निभाई है. इस शो में शरवरी के काम की जमकर तारीफ हो रही हैं. आपको बता दें कि शरवरी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती हैं.



4. मोइन खान, 'द लिफ्ट बॉय'- नेटफ्लिक्स की 'द लिफ्ट बॉय', इस सीरीज में न्यूकमर मोइन खान ने अपने किरदार राजू तावड़े के लिए बड़ा ही बेहतरीन काम किया है. इस फिल्म में मोइन अपनी अदाकारी से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं.



5. आकांशा रंजन कपूर, 'गिल्टी'- इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने से कतराती हैं, लेकिन आकांक्षा रंजन कपूर ने ये रिस्क लिया. इस फिल्म में वो कियारा आडवाणी के साथ नज़र आई थी.