इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने स्टाइल से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. प्रियंका हमेशा ही परफेक्ट दिखना चाहती हैं और उसमें वो हर तरह से कामयाब भी हो जाती हैं. इसीलिए आज की इस खास स्टोरी में हम आपको पीसी के बेस्ट रेड कार्पेट लुक के बारे में जानकारी देंगे.






साल 2017 में अपने पहले मेट गाला में, अभिनेत्री ने राल्फ लॉरेन ट्रेंच कोट ड्रेस पहनी थी जिसमें 25-फुट की ट्रेन थी. उनके इस लुक की उस वक्त काफी चर्चा भी हुई.  






पीसी की लैवेंडर ड्रेस जिसमें ए-लाइन स्कर्ट और बॉक्स कॉलर लाइन थी. इस ड्रेस को प्रियंका ने ग्रेस के साथ कैरी किया जिसकी जमकर तारीफ भी हुई थी.






इस ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस तरह के आउफिट को कैरी करने की हिम्मत सिर्फ प्रियंका ही कर सकती हैं.


यह भी पढ़ेंः