मुम्बई : कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद अब गौहर की मुश्किलों में और इजाफा होने जा रहा है.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने गौहर खान के इस लापरवाह रवैये से नाराज होकर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला कर लिया है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गौहर खान का इस तरह से होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया है.
उन्होंने कहा, "ऐसा करते हुए गौहर खान ये भूल गईं कि वे कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं. होम क्वारंटीन के लिए बीएमसी ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था और इसके बावजूद गौहर खान घर से बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रहीं थीं और शूटिंग कर रही थीं. उनके इस बर्ताव को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है. इसी के चलते फेडरेशन ने उनपर उनपर दो महीने का बैन लगाने का फैसला किया है. हम जल्द ही फेडरेशन से जुड़े तमाम सदस्य संस्थाओं और गौहर को असहयोग से जुड़ा नोटिस भेजने जा रहे हैं."
बी. एन. तिवारी ने कहा कि आज की तारीख में कोरोना का शिकार होनेवाले बड़े से बड़े सितारे भी कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं और ऐसे में गौहर को भी इस नियमों की अनदेखी करने से बचना चाहिए था.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्य ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया था कि कोविड-19 नियमों के उल्लंघन व कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद शूटिंग पर जाने के चलते ओशिवरा पुलिस स्टेशन ने संक्रामक रोग अधिनियम (1897) की विभिन्न धाराओं के तहत गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इस बीच, सोमवार को पूरे दिन की चुप्पी के बाद गौहर खान की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि गौहर खान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है और वो बीएमसी के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं. उनके इस बयान में यह भी कहा गया है कि उन्हें लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाना सही नहीं है. उल्लेखनीय है कि बयान के साथ की गौहर की कोरोना रिपोर्ट भी भेजी गई है जिसमें टेस्ट कराने की तारीख और रिपोर्ट मिलने की तारीख 15 मार्च दर्ज है. मगर इससे पहले कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर उनकी स्थिति और बीएमसी द्वारा लगाये गये इल्जामों पर इस बयान में कुछ नहीं कहा गया है.
यह भी पढ़ें-