बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' के एक दिन पहले 20 साल पूरे हुए हैं. फिल्म में 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म उनके अपॉजिट एक्ट्रेस अमीशा पटेल थीं. लेकिन ऐसी अफवाह थी कि अमीशा पटेल से पहले ये किरदार काजोल को ऑफर किया गया था, लेकि उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.
अब फिल्म के 20 साल पूरे होने पर इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस अफवाह पर प्रतिक्रिया दी है. अनिल शर्मा ने एक इंटव्यू में कहा कि वह किसी नाम नहीं लेना चाहते हैं, कई एक्ट्रेस ने फिल्म को रिजेक्ट किया था. कुछ को लगा कि ये ओल्ड फैशन फिल्म थी जबकि कुछ का कहना था कि सनी देओल टॉप कैटेगरी के एक्टर नहीं थे.
हम और सनी देओल स्टैंडर्ड के नहीं
काजोल के रिजेक्ट करने की अफवाह पर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, यह सही नहीं. मीडिया फ्री है किसी का भी नाम लेने के लिए. लेकिन हमने उस दौर की कई टॉप एक्ट्रेस को अप्रोच किया था. कुछ लोगों को मानना था कि हम लोग उनके स्टैंडर्ड के नहीं थे, उन्हें लगता था कि सनी देओल 'साहब' उनके स्टैंडर्ड के नहीं थे."
'ट्रेंडी नहीं थी फिल्म
अनिल शर्मा ने आगे कहा,"उन्हें लगता था कि वह हमारे लिए बहुत बड़े हैं. उन्हें लगता था कि हम लोग ट्रेंडी नहीं हैं. यहां तक उन लोगों ने स्टोरी भी नहीं सुनी. कुछ एक्ट्रेस ने हमारी स्टोरी सुनी लेकिन उन्हें लगा कि ये तो पीरियड फिल्म है और ये डर्टी होगी, उन दिनों फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूट होने लगी थी. उन्होंने कहा कि यूथ ओरिएंटेड फिल्म बनाएं. वे लोग सिर्फ बहाने बनी रहीं थीं."
ये भी पढ़ें-
Chandrashekhar Death: जूनियर आर्टिस्ट से हीरो बने चंद्रशेखर का लंबी बीमारी के बाद निधन
Imtiyaz Ali Birthday: पर्दे पर इम्तियाज अली ने दी प्यार को अलग पहचान, ये हैं इनकी Must Watch फिल्में