Gadar Child Artist Then And Now: साल 2001 में आई फिल्म गदर तो आपको याद ही होगी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म की रिलीज को 22 साल होने वाले हैं. इतने सालों में जाहिर है फिल्म के हर किरदार के लुक्स में बदलाव दिखेगा. हालांकि, फिल्म में दिखाई दिए छोटे सरदार (Gadar Child Artist) के लुक्स में तो जमीन आसमान का फर्क है, जिन्हें देख शायद आप पहचान भी न पाएं.


जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म गदर में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के ऑनस्क्रीन बेटे चरणजीत की. फिल्म में छोटे सरदार के रूप में दिखे चरणजीत का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है. कम उम्र में अपनी अदाकारी से दर्शकों को दीवाना कर देने वाले वह चाइल्ड आर्टिस्ट अब ना सिर्फ बड़े हो गए हैं, बल्कि बेहद हैंडसम भी दिखते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें भी साझा करते हैं. उत्कर्ष अब 27 साल के हो गए हैं और अपनी गुड लुकिंग के चलते काफी मशहूर हैं.




उत्कर्ष का जन्म 22 मई 1994 को महाराष्ट्र में हुआ था और खास बात यह है कि वह 'गदर एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha), 'सिंह साहेब द ग्रेट' और 'अपने' जैसी सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) के बेटे हैं. चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करने के बाद उत्कर्ष के पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया. वहीं रहकर उन्होंने चार साल तक पढ़ाई की.


यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla के निधन के बाद खुद को ऐसे नॉर्मल रख रही हैं Shehnaaz Gill, बोलीं- जिंदगी में कुछ गलत हो...


इसके बाद जब वह वतन लौटे तब उनके पिता ने तय किया कि वह उत्कर्ष को लॉन्च करेंगे. उत्कर्ष 2018 में आई फिल्म 'जीनियस' (Genius) के लीड हीरो थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस इशिता चौहान (Ishita Chauhan) थीं. इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयशा जुल्का, जाकिर हुसैन समेत की कलाकार फिल्म में नजर आए थे. 


यह भी पढ़ें- Guess Who: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में चलता है दो चोटी में नजर आ रही इस बच्ची का सिक्का, पहचानने में अच्छे-अच्छे का चकराया दिमाग