बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में किसी भी सेलिब्रिटी की शादी हो वह मीडिया की सुर्खियां बन जाती है. फिलहाल इन दिनों गौहर और जैद दरबार की शादी के चर्चे हो रहे हैं. ये कपल 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. बता दें कि गौहर खान और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है. वैसे वह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिनका दूल्हा उम्र में उनसे छोटा है. ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने कम उम्र के शख्स के साथ शादी रचाई है. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की उन फीमेल सेलिब्रिटिज के बारे में जिनके लाइफ पार्टनर उनसे उम्र में छोटे हैं.


प्रियंका चोपड़ाऔर निक जोनस



ग्लोबल ग्लैमरस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी. इन दोनों की उम्र में भी 10 साल का अंतर है. दोनों में एज गैप होने के बावजूद इनकी केमेस्ट्री कमाल की है. दोनो की जोड़ी काफी हॉट नजर आती है.


उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर



हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के बिजनेसमैन मोहसिन खान से शादी की है. उर्मिला मोहसिन से उम्र में 10 साल बड़ी हैं लेकिन इस जोड़े के लिए भी एज गैप जरा भी मैटर नहीं करता है. ये दूसरे के साथ काफी खुश हैं.


ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन



ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी मानी जाती है. ऐश्वर्या भी अभिषेक से उम्र में 2 साल बड़ी हैं. मणिरत्नम की फिल्म गुरू के दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. और 2007 में दोनों ने शादी कर ली. आज ऐश्वर्या और अभिषेक काफी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों की एक दूसरे का पूरा ख्याल रखते हैं. इनकी एक प्यारी सी बेटी भी है.


सोहा अली खान और कुणाल खेमू



सोहा और कुणाल खेमू भी बॉलीवुड के हैप्पी मैरिड कपल माने जाते हैं. साल 2009 में फिल्म ढूंढते रह जाओगे में एक साथ काम करने के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. साल 2013 में सोहा और कुणाल ने लिव-इन में रहने का फैसला किया और साल 2015 में आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. बता दें कि सोहा उम्र में कुणाल से 5 साल बड़ी हैं.


अमृता सिंह और सैफ अली खान



सैफ अली खान आज भले ही अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर के साथ शादी कर खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी खुद से उम्र में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 13 साल बाद इन्होंने तलाक ले लिया.


बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर



बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु ने करण सिंग ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी. करण की यह तीसरी शादी है. शुरुआत में लोगों का कहना था कि इन जोड़ी की शादी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी लेकिन इन दोनों की केमिस्ट्री बी-टाउन के यंग कपल्स पर काफी भारी पड़ती हैं. बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर से उम्र में तीन साल बड़ी हैं.


फराह खान और शिरीष कुंदर



बॉलीवुड की बेहद मशहूर फिल्म डॉयरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2004 में फिल्म डायरेक्टर और एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं न’ के सेट पर हुई थी. फराह खान भी अपने पति शिरीष से उम्र में 6 साल बड़ी हैं.


अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी



फिल्मों और टीवी अपनी कॉमेडी से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने से उम्र में 7 साल छोटे परमीत सेठी से शादी की है. ये जोड़ी शादी से पहले लिव-इन में भी रही है. अर्चना और परमीत काफी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. इनकी शादी को 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं.


जरीना वहाब और आदित्य पंचोली



काफी टैलेंटिड मॉडल और एक्ट्रेस रही जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली से शादी की है. दोनों की मुलाकात 1985 में फिल्म ‘कलंक का टीका’ के सेट पर हुई थी. जरीना उम्र में आदित्य से 6 साल बड़ी हैं.


 नरगिस और सुनील दत्त



बीते जमाने की बेहद मशहूर जोड़ी थी नरगिस और सुनील दत्त की जोड़ी. नरगिस और सुनील दत्त ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ में मां बेटी की भूमिका निभाई थी. उस समय सेट पर आग लगने के दौरान जब सुनील दत्त ने नर्गिस को बचाया तो वह उन्हे दिल दे बैठी और उनसे शादी कर ली. नर्गिस उम्र में सुनील दत्त से 1 साल बड़ी थीं.


ये भी पढ़ें


प्रियंका चोपड़ा जोनास ने बताया 2020 में कैसी होती थी शूटिंग की झलक, फैंस को दिया ये खास संदेश


नेटफ्लिक्स की बाहुबली-बिफोर द बिगनिंग को लेकर बड़ी खबर, नए विजन और नई टीम के साथ फिर से होगी शूटिंग.