शाहीन बाग की बिलकीस दादी से इंप्रेस हुईं गैल गडोट, 'वंडर वुमन' बताकर जाहिर की मिलने की इच्छा
गैल गडोट ने न्यूईयर पर साल कुछ महिलाओ की तस्वीर शेयर की है जिन्हें वो साल 2020 की वंडरवुमन मानती हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इस खास लिस्ट में शाहीन बाग़ वाली दादी को भी शामिल किया है और उनसे भविष्य में मिलने की इच्छा जाहिर की है.
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और वंडरवुमन के किरदार से दुनिया भर में मशहूर गैल गडोट ने शाहीन बाग की बिलकीस दादी से मिलने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, गैल गडोट ने न्यूईयर पर साल कुछ महिलाओ की तस्वीर शेयर की है जिन्हें वो साल 2020 की वंडरवुमन मानती हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इस खास लिस्ट में शाहीन बाग़ वाली दादी को भी शामिल किया है. इस पोस्ट में गैल गडोट ने कई और महिलाओं की भी तस्वीरे शेयर की है साथ ही कैप्शन में #MyPersonalWonderWomen हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
वंडर वुमन का पोस्ट
अपनी वंडरवुमन की तस्वीरें शेयर करते हुए गैल गडोट ने कैप्शन में लिखा, "2020 को अलविदा कहते हुए. मेरी #MyPersonalWonderWomen को मेरा ढेर सारा प्यार. इसमें से कुछ मेरी करीबी हैं जो मेरा परिवार, मेरी दोस्त हैं. कुछ प्रेरणादायक महिलाएं हैं, जिनके बारे में मुझे जानकार अच्छा लगा. और कुछ वो महिलाएं हैं जिनसे मैं भविष्य में मिलने की उम्मीद रखती हूं. हम साथ मिलकर बेहतरीन काम कर सकते हैं. आप भी अपनी वंडर वीमेन को मेरे साथ शेयर करें."
वहीं शाहीन बाग वाली दादी से अलग गैल गडोट की दूसरी वंडरवुमन की बात करें तो इसमें उन्होंने अपने साथ काम करने वाली महिलाएं, परिवार की महिलाएं और दोस्तों को शामिल किया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि फिल्म वंडर वुमन की डायरेक्टर पेटी जेन्किन्स, शाहीन बाग की 82 वर्षीय दादी बिलकिस बानो, वंडर वुमन में गैल की स्टंट डबल रहीं Christiaan Bettridge संग अन्य महिलाएं हैं.
View this post on Instagram
कौन है बिलकीस दादी
पिछले साल शाहीन बाग के प्रदर्शन में बिल्किस दादी का नाम खूब सुर्खियों में रहा था. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में 82 साल की बिल्किस दादी ने धरना प्रदर्शन में अपनी खासी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. यहां तक कि उन्हें शाहीन बाग की दादी तक कहा जाने लगा था.
ऐसा नहीं है कि बिल्किस दादी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चले प्रदर्शन के दौरान केवल खास मौकों पर ही नजर आई थीं. वे सुबह से लेकर रात तक ही धरना देती दिखाई दी थीं. उन्होंने इस विरोध पर अंत समय तक बने रहने की बात की थी. ऐसे में टाइम मैगजीन में 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें: