बिग बॉस विनर और टीवी की दिग्गज अभिनेत्री रुबीना दिलाइक का नया वीडियो सॉन्ग गलत आज रिलीज हो गया है. इस वीडियो सॉन्ग में उनके साथ पारस छाबरा हैं. जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसके साथ कुछ गलत हो रहा होता है.


इस गाने को असीस कौर ने आवाज दी है. इसके लिरिक्स राज फेतहपुर ने लिखे हैं. इसके डायरेक्टर दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह हैं.


गाने की कहानी बहुत दिलचस्प है. रुबीना टीवी पर एक्टिंग से अपनी दमदार छाप छोड़ चुकी हैं ऐसे में उन्होंने यहां भी अच्छी एक्टिंग की है. वहीं पारस छाबड़ा इसमें ग्रे शेड में हैं और परफेक्ट लग रहे हैं.


देखें गलत वीडियो सॉन्ग



आपको बता दें कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद रुबीना के पास लगातार अच्छ ऑफर्स हैं और वो बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. बिग बॉस से बाहर आते ही रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नेहा कक्कर के एक वीडियो सॉन्ग में नज़र आईं. इस गाने को काफी पसंद किया गया.


रुबीना पिछले कुछ दिनों से गलत गाने की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कर रही थीं. तभी से फैंस को  बेसब्री से इसका इंतजार था.



इसके अलावा रुबीना सीरियल शक्ति में भी फिर से वापसी कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-

दीया मिर्जा ही नहीं शादी से पहले बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां थीं प्रेग्नेंट, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल



Mahima Chaudhry के साथ हुआ था भयानक हादसा, एक्सीडेंट में पूरा चेहरा हो गया था खराब, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगा मैं मर रही हूं