राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर एक महिला कोरियोग्राफर ने एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गणेश आचार्य ने न केवल उनका काम छीना, बल्कि उनका यौन उत्पीड़न भी किया है. महिला कोरियोग्राफर ने गणेश के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेश मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही महिला ने महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत की है.


इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई खबर के अनुसार, 33 वर्षीय महिला कोरियोग्राफर ने अपनी शिकायत में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर कमीशन लेने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने कहा कि आचार्य उसको अश्लील वीडियो देखने के लिए दबाव डालते थे. बता दें कि गणेश आचार्य इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर एशोसियन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं.


कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर इससे पहले भी यौनशोषण का आरोप लग चुका है. मीटू अभियान के दौरान तनुश्री दत्ता ने भी आचार्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अपने आरोप में उन्होंने कहा था कि आचार्य ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैलाईं थी और उनके प्रोफेशनल करियर को बर्बाद कर दिया था.





गौरतलब है कि हाल ही में गणेश आचार्य ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के गाने 'गोरी तू लट्ठ मार' को कोरियोग्राफ किया था. फिल्म के इस गाने को नेशनल फिल्म अवॉर्ड ने बेस्ट कोरियोग्राफ 2018 का अवॉर्ड दिया था. इसके अलावा कई बॉलीवुड गाने की सफलता का श्रेय भी आचार्य को दिया जाता है, जैसे- सिंबा, जीरो, पद्मावत, संजू और जुड़वा-2.


ये भी पढ़ें: 


शाहरुख खान ने अपने बच्चों को बताया 'हिंदोस्तान', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO


डीप नेक आउटफिट में Grammy अवॉर्ड्स में पहुंची प्रियंका हो रहीं ट्रोल, फैंस बोले 'पेट तो करो कम'