(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanjay Leela Bhansali की फिल्म के इस गाने को शूट करने में लगे थे पूरे 6 दिन, एक महीने से Alia Bhatt कर रही थीं प्रैक्टिस
फिल्म में आलिया को गंगूबाई के रूप में दिखाया गया जाएगा, जो साल 1960 के दशक के दौरान मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की सबसे शक्तिशाली और सम्मानित लेडी में से एक थी.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रविवार को अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली. आलिया ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को जीवन को बदलने वाला अनुभव बताया. फिल्म में आलिया को गंगूबाई के रूप में दिखाया गया जाएगा. जो साल 1960 के दशक के दौरान मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की सबसे शक्तिशाली और सम्मानित लेडी में से एक थीं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भंसाली ने अपनी इस फिल्म के लिए आलिया भट्टी से कड़ी मेहनत करवाई है.
View this post on Instagram
सूत्रों के मुताबिक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में कुल पांच गाने हैं. जिसमें से एक है ‘ढोली डा’. ढोली डा गाना जनवरी में शूट हुआ किया गया था. इस गाने के लिए आलिया भट्ट एक महीने से लगातार रिहर्सल कर रही थीं. ताकि वो इस गाने की शूटिंग के समय ठीक से डांस कर सकें, लेकिन ये सब करने के बाद भी आलिया भट्टी ने इस गाने को फिल्माने के लिए पूरे छह दिन लगाए. आपको बता दें, ‘ढोली डा’ में आलिया भट्टी ने गरबा किया है.
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में एक कव्वाली गाना भी डाला गया है. संजय लीला भंसाली की फिल्म में कव्वाली गाने को शूट करने के लिए पूरे एक महीने का वक्त लगा. मेकर्स ने अनुसार भंसाली की तरफ से साफ निर्देश थे. कोई भी गाना जबरन और ठूंसा हुआ न लगे. बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने मुंबई की फिल्म सिटी गोरेगांव में बची हुई शूटिंग पूरी की है.
OMG ये क्या? Sasural Simar Ka 2 एक्ट्रेस Tanya Sharma की कैसे कटी कलाई!, खुद बताई सच्चाई
इन 5 फेमस एक्टर्स ने की थी लव मैरिज, कुछ ही सालों में हुआ तलाक और चुकानी पड़ी मोटी रकम