Tiger Shroff Ganpath Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 'गणपत' की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 'गणपत' के टीजर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शर्टलेस टाइगर श्रॉफ (Tiger Action Movie) की सिक्स पैक बॉडी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. 'गणप'त का टीजर रिलीज (Ganpath Teaser) होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
कृति सेनन (Kriti Sanon), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) समेत फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल्स पर 'गणपत' का टीजर रिलीज किया है. टाइगर श्रॉफ ने टीजर वीडियो के साथ जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है. टाइगर श्रॉफ ने लिखा तैयार रहना ! गॉड के आशीर्वाद से जनता को मिलने आ रेला है. #Ganpath. अगले क्रिसमस सिनेमाघरों में. टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन की फिल्म अगले क्रिसमस (Christmas) यानी 23 दिसंबर 2022 को रिलीज की जाएगी.
एक्शन थ्रिलर फिल्म (Action Thriller Movie) गणपत में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन (Tiger Shroff and Kriti Sanon) मेन रोल में दिखाई देंगे. विकास बहल, वाशु भगनानी, दीपिशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. बता दें गणपत एक मेगाबजट फिल्म है. डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर फिल्म में कई हाई ओक्टेन एक्शन सीक्वेंसेज हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Movie) ही नहीं बल्कि कृति सेनन (Kriti Sanon New Movie) भी एक्शन करती दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में पूरी कर ली गई है.