दुल्हा हम ले जाएंगे: Gauahar Khan ने Zaid Darbar को अपनी गोद में उठाकर कराया फोटोशूट, देखें फोटो
गौहर खान (Gauahar Khan) ने जैद दरबार संग 25 दिसंबर को निकाह किया. सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद दरबार की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं.
![दुल्हा हम ले जाएंगे: Gauahar Khan ने Zaid Darbar को अपनी गोद में उठाकर कराया फोटोशूट, देखें फोटो Gauahar Khan photo shoots Zaid Darbar in his lap, see photo दुल्हा हम ले जाएंगे: Gauahar Khan ने Zaid Darbar को अपनी गोद में उठाकर कराया फोटोशूट, देखें फोटो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30044742/Gauhar-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के दौर में अपनी शादी में कपल नए-नए पोज में फोटो खिंचवाते नज़र आते हैं. वही हाल गौहर खान (Gauahar Khan) और उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) का है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की एक फोटो सभी का ध्यान अपनी ओर खिच रही है. आपको बता दें, गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं और उनकी शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं एक फोटो में गौहर खान जैद को गोद में उठा कर फोटो खिंचवाते हुए नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में गौहर खान मुंबई के एयरपोर्ट पर अपने पति जैद के साथ स्पॉट हुई. शादी के दो दिन बाद गौहर खान काम पर वापस लौट गई ही. हाल ही में गौहर खान रविवार को लखनऊ शूट के लिए रवाना हुई हैं. जैद दरबार अपनी पत्नि गौहर खान को एयरपोर्ट पर छोड़ने भी पहुंचे थे. इसी दौरान गौहर खान का सामना फ्लाइट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हुआ.
View this post on Instagram
इस बात की जानकारी खुद कुशाल टंडन ने अपने इस्टाग्राम के जरिए दी. हाल ही में कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर की. जिसमे कुशाल गौहर की साथ वाली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. कुशाल टंडन ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ‘एक हसीन इत्तेफाक, शादी मुबारक गौहर खान.’ गौहर खान की शादी की फोटोज और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)