VIDEO: शादी की मिठाई मांगने पर ऐसा था गौहर खान का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #GaZa
गौहर खान और जैद दरबार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी को लेकर खासी चर्चा चल रही है. प्री वेडिंग के रस्मों को लेकर भी फैन्स एक्साइटेड हैं.
![VIDEO: शादी की मिठाई मांगने पर ऐसा था गौहर खान का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #GaZa Gauahar Khan promises wedding sweats to the paparazzi VIDEO: शादी की मिठाई मांगने पर ऐसा था गौहर खान का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है #GaZa](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/26184956/gauharkhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर इन दिनों #GaZa ट्रेंड कर रहा है. दरअसल गौहर खान और जैद दरबार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस स्पेशल कपल की शादी की चर्चा ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 25 दिसंबर को होने वाली इस शादी के लिए एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है. वहीं प्री वेडिंग के रस्मों को लेकर भी खासी चर्चा चल रही है.
गौहर से फोटोग्राफर्स ने की मिठाई की डिमांड
इस पूरे एक्साइटमेंट के माहौल के बीच गौहर खान को पैपराजी ने उनकी बिल्डिंग के नीचे स्पॉट किया. पैपराजी ने गौहर खान की फोटो क्लिक्स के बीच उनसे शादी की मिठाई की डिमांड भी कर दी. वहीं इस डिमांड पर गौहर खान ने भी मिठाई खिलाने का वादा करते हुए कहा कि जैसे ही शादी की रस्में पूरी हो जाती हैं सभी को स्पेशल मिठाई की ट्रीट देंगी. क्योंकि वो अभी अपनी शादी की तैयारियों को लेकर खासी बिजी चल रही हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें गौहर खान फोटोग्राफर्स से बात करती दिख रही हैं. इस वीडियो में गौहर खान से शादी की मिठाई मांगी जा रही हैं और इसके बाद गौहर मिठाई खिलाने का वादा करती दिख रही हैं.
चिक्सा सेरेमनी में खूबसूरत दिखा कपल
इससे पहले गौहर खान ने कहा था कि वो शादी को लेकर लंबे वक्त से विरोध में थीं लेकिन जैद से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि हम दोनों परफेक्ट मैच हैं. हाल ही में दोनों की शादी के लिए चिक्सा सेरेमनी हुई थी. चिक्सा सेरेमनी हल्दी की रस्म की तरह ही होती है जिसमें दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी से बुरी नजर उतारी जाती है. सेरेमनी में ये जोड़ी पीले रंग के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थी. दोनों ने अपनी शादी में 50 से 100 लोगों को न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें...
Adah Sharma सांता क्लॉज बनकर कैसे मना रही हैं Christmas का जश्न, देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)