बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन गौहर खान अपनी फोटोज और वीडियो को फैंस से जुड़े रहने के लिए शेयर करती हैं. गौहर खान ने पिछले साल 2020 में 25 दिसंबर को जैद दरबार (Zaid Darbar) के संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. हाल ही में गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फोटो शेयर की थी जिसमें उनके लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. इसी के साथ गौहर खान और जैद दरबार बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाते हुए भी नजर आए.


सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद दरबार का एक वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें गौहर खान बेहद खूबसूरत साड़ी को पहने हुए दिखाई दे रही हैं और उनका ये लुक उनके अब तक के सभी लुक पर भारी पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गौहर खान अपने खास दोस्त की शादी को अटेंड करते हुए स्पॉट हुई हैं. बॉलीवुड के इस पावर कपल को साथ में देखकर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.


गौहर शादी के बाद पहली बार साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं जैद गोल्डन कलर के पजामा, कुर्ता और कोटी में नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें को गौहर खान हाल ही में बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में नजर आई थीं. साथ ही गौहर खान जल्दी ही बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif ali khan) स्टारर वेब सीरीज तांडव में दिखाई देने वाली हैं.