Gauhar Khan Twitter : बिग बॉस फेम और फेमस एक्ट्रेस गौहर ख़ान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए ही गौहर कई मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. ट्रोलर्स को जवाब देना हो या अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ा कुछ अपडेट देना हो, गौहर ट्विटर या इंस्टाग्राम का ही सहारा लेती हैं. अब हाल ही में गौहर ने 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' यानी UCC को लेकर अपनी राय व्यक्त की है और इशारों-इशारों इसे लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया है. एक्ट्रेस का मानना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां मुस्लिमों को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने से कोई रोक नहीं सकता.
 
दरअसल, गौहर ने आशा जडेजा मोटवानी नाम की एक इंडियन-अमेरिकी उद्यमी महिला के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने  भारत में  'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लागू करने की बात कही है. आशा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बाहर के लोगों को ये नहीं पता कि भारत में अब भी हिंदू और मुस्लिम के लिए अलग-अलग परिवार सम्बंधित कानून हैं.हिंदुओं को सेक्यूलर कानून का पालन करना पड़ता है, जब्कि मुसलमानों को 4 पत्नियां रखने की आज़ादी है. इसके अलावा वो शरिया के नाम पर अपनी पत्नियों और बेटियों की पढ़ाई भी बंद करवा देते हैं. सभी भारतीयों के लिए  UCC को लागू किया जाना चाहिए'. अपने ट्वीट में आशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.
ये भी पढ़ें : जब एक यूजर उड़ाने लगा Diljit Dosanjh का मजाक, सिंगर ने दे डाला मुंह तोड़ जवाब


आशा के इस ट्वीट पर गौहर ने आपत्ति जताई है. एक्ट्रेस ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हे लूज़र! मैं एक मुस्लिम हूं और कोई भी मुझे मेरे अधिकारों का इस्तेमाल करने से वंचित नहीं कर सकता है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. ये लोकतांत्रिक है, तानाशाही नहीं है, जैसा कि आप चाहती हैं. इसलिए आप अमेरिका में अपनी आरामदायक जिंदगी जीती रहें और मेरे देश में नफरत फैलाना बंद करें'