Gauahar Khan-Zaid Darbar Age Gap: पति से 12 साल बड़ी होने की बातों पर Gauahar Khan को आया था गुस्सा, Zaid Darbar से कहा था-'सब तुम्हारी गलती है'
Gauahar Khan-Zaid Darbar Wedding: शादी के वक्त ये खबरें खूब चर्चा में आईं कि गौहर खान (Gauahar Khan) ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) से 12 साल बड़ी हैं.
![Gauahar Khan-Zaid Darbar Age Gap: पति से 12 साल बड़ी होने की बातों पर Gauahar Khan को आया था गुस्सा, Zaid Darbar से कहा था-'सब तुम्हारी गलती है' Gauahar Khan said that she was initially very upset about reports claiming that she was 12 years older than her husband Zaid Darbar Gauahar Khan-Zaid Darbar Age Gap: पति से 12 साल बड़ी होने की बातों पर Gauahar Khan को आया था गुस्सा, Zaid Darbar से कहा था-'सब तुम्हारी गलती है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/05774006538ed3f0eaeb9f86c70d6710_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan wedding: बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) ने डांसर ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) से शादी की है. शादी के वक्त ये खबरें खूब चर्चा में आईं कि वो ज़ैद से 12 साल बड़ी हैं. गौहर खान की उम्र 38 साल बताई जाती है जबकि कहा जाता है कि ज़ैद 26 साल के हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गौहर ने इस बारे में खुलकर बात की है और कहा है कि जब पहली बार उन्होंने ये खबर पढ़ी थी तो उन्हें बेहद गुस्सा आया था लेकिन ज़ैद ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी थी.
गौहर ने कहा, जब मैंने हेडलाइन देखी जिसमें ये दावा किया गया था कि मैं ज़ैद से 12 साल बड़ी हूं तो मुझे समझ आया कई विकिपीडिया पर शायद कुछ गलत जानकारी है. इन्हें (ज़ैद)को लेकर भी और मुझे लेकर भी. जैसे मेरे विकिपीडिया पेज पर लिखा कि मैंने किसी मिस इंडिया नाम की फिल्म में काम किया लेकिन मुझे तो ऐसी किसी फिल्म के बारे में कुछ पता ही नहीं है. उसी तरह, ज़ैद का बर्थ ईयर भी गलत लिखा हुआ है. मैंने गुस्से में ज़ैद से पूछा, तुम्हारी विकिपीडिया पर गलत एज क्यों डली हुई है?ये सब तुम्हारी गलती है.उन्होंने मुझसे कहा, शांत हो जाओ, क्या इससे ये सच्चाई बदलेगी कि मैं तुमसे छोटा हूं?चाहे कितने भी साल का अंतर हो, तुम इतनी प्रभावित क्यों हो रही हो.
गौहर ने ज़ैद से कहा, क्योंकि नंबर गलत है. इसपर ज़ैद ने कहा, परेशान मत हो, गौहर मैं तुमसे छोटा हूं, मुझे तुमसे 20 साल छोटा होने में भी परेशानी नहीं है. वो अलग बात है कि मैं तुमसे सिर्फ छह साल छोटा हूं. इसमें कोई बात नहीं है. इससे परेशान मत हो. तब मैंने उनसे कहा ठीक है. आपको बता दें कि गौहर और ज़ैद ने पिछले साल 25 दिसंबर को शादी की थी. दोनों ने ये कदम पहली बार मिलने के पांच महीने बाद ही उठाया था. दरअसल, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ज़ैद ने सुपरमार्केट में गौहर को देखा था.फिर उन्हें इन्स्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने गौहर से मिलने के लिए कहा था. गौहर उनसे मिलीं और धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी और ज़ैद ने उन्हें प्रपोज कर दिया.
ये भी पढ़ें: लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद करती हैं Gauhar Khan, रूस में Zaid Darbar के साथ स्पेंड कर रही हैं क्वालिटी टाइम
सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं Gauhar Khan की ग्लैमरस तस्वीरें, आप भी देख कर करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)