एक्सप्लोरर
शादी के बाद बोलीं Gauahar Khan, 'मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे Zaid Darbar जैसा पति मिला'
गौहर ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने ज़ैद से शादी की कि उन्हें परिवार में बहुत प्यार मिल रहा है. ज़ैद का परिवार पुरानी सोच वाला नहीं है कि बहू को ऐसे होना चाहिए या वैसे होना चाहिए.
![शादी के बाद बोलीं Gauahar Khan, 'मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे Zaid Darbar जैसा पति मिला' gauahar khan spoke about marriage with zaid darbar for the first time शादी के बाद बोलीं Gauahar Khan, 'मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे Zaid Darbar जैसा पति मिला'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18234428/ga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले साल 25 दिसंबर को गौहर खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार से निकाह कर सबको चौंका दिया था. दोनों की वेडिंग पर सबकी नज़रें रहीं. हर कोई निकाह में इस जोड़ी के खूबसूरत अंदाज़ देखता ह रह गया. शादी के बाद ये जोड़ा हनीमून पर नहीं जा पाया और काम में व्यस्त हो गया. एक तरफ जहां गौहर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ चली गई थीं.
वहीं, ज़ैद ने अपने भाई आवेज़ के साथ मिलकर डांस स्टूडियो शुरू किया. इसी बीच गौहर-ज़ैद ने वक्त निकालकर शादी के बाद पहला इंटरव्यू दिया. उन्होंने इस इंटरव्यू में शादी के बाद लाइफ में आए बदलावों के बारे में चर्चा की. ज़ैद ने कहा कि शादी के बाद उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है. हाँ उन्हें ये महसूस होता है कि उनकी शादी हो गई है. इसपर कई बार लोग उन्हें कहते हैं कि थोड़ा रुक जाओ फिर समझ आएगा. ये सुनकर गौहर बीच में मज़ाक में कहती हैं-कौन हैं वो लोग, वो मेरे गनपॉइंट पर हैं.
गौहर ने भी कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने ज़ैद से शादी की कि उन्हें परिवार में बहुत प्यार मिल रहा है. ज़ैद का परिवार पुरानी सोच वाला नहीं है कि बहू को ऐसे होना चाहिए या वैसे होना चाहिए. गौहर ने शादी की तैयारियों की कई जिम्मेदारियां खुद उठाईं जिसपर उन्होंने कहा कि मुझे डर लगने लगा कि मैं कुछ ज्यादा जिम्मेदारियां ना उठा लूं कि परिवार में दूसरे लोगों को नाराज़ कर दूँ.गौहर ने आगे जैद की तारीफ करते हुए कहा-मैंने ज़िंदगी में कुछ अच्छे कर्म किए हुए होंगे जो मुझे पति के रूप में ज़ैद मिले हैं.आपको बता दें कि ज़ैद और गौहर में तकरीबन 12 साल की उम्र का अंतर है. गौहर 37 साल की हैं जबकि ज़ैद 25 साल के हैं.
![शादी के बाद बोलीं Gauahar Khan, 'मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे Zaid Darbar जैसा पति मिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18234503/gauhar.jpg)
![शादी के बाद बोलीं Gauahar Khan, 'मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे Zaid Darbar जैसा पति मिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18234605/gau.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
नौकरी
जनरल नॉलेज
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)