Videos: 11 साल छोटे जैद दरबार के साथ गौहर खान की शादी की रस्में शुरू, निकाह से पहले चिक्सा में खूब नाची दुल्हन गौहर
गौहर खान अपने ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. निकाह से पहले चिक्सा का रस्म पूरी हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों परिवार जश्न साथ मनाते दिखाई दे रहे हैं.
![Videos: 11 साल छोटे जैद दरबार के साथ गौहर खान की शादी की रस्में शुरू, निकाह से पहले चिक्सा में खूब नाची दुल्हन गौहर Gauhar Khan and zaid darbar pre wedding rituals begin gauhar and zaid breaks the floor of dancing at chiksa ceremony before nikah watch inside videos Videos: 11 साल छोटे जैद दरबार के साथ गौहर खान की शादी की रस्में शुरू, निकाह से पहले चिक्सा में खूब नाची दुल्हन गौहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22140716/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauhar Khan and Zaid Darbar Wedding: बिग बॉस विनर और मशहूर अभिनेत्री गौहर खान की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गौहर खान अपने ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. निकाह से पहले चिक्सा का रस्म पूरी हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों परिवार जश्न साथ मनाते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सामने आए वीडियो में होने वाली दुल्हनिया गौहर खान और दूल्हे राजा जैद दरबार सबसे ज्यादा मस्त अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
यूं जताया प्यार बता दें कि तमाम सेलिब्रिटी वेडिंग की तरह गौहर और जैद के नाम के इनिशियल्स जोड़कर इनकी शादी को GaZa (गाजा) नाम दिया है. जैद और गैहर दोनों ने ही चिक्सा की रस्म की वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस रस्म की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में गौहर और जैद पीले रंग के कपड़ों में हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीरों का कैप्शन दोनों का सेम है. दोनों ने लिखा- 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना. हमारे सबसे सुंदर पल. अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.'
View this post on Instagram
गौहर और जैद का लुक फैंस इस कपल की शादी का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब तमाम सोशल मीडिया यूजर्स गौहर और जैद की उनकी शादी के लिए खूब बधाईयां और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. बता दें कि गौहर खान ने इस दौरान गुलाबी और पीले रंग के लहंगे के साथ एक हल्के पीले रंग का ब्लाउज पहना था, जिसे उन्होंने एक भारी दुपट्टे के साथ पेयर किया और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने एक मंगा टेका लगाया. वहीं, दूसरी ओर, जैद ने सफेद पाजामा के साथ पीले रंग का कुर्ता पहने नजर आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
11 साल बड़ीं है गौहर खान इन दोनों का रिश्ता फैंस के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है. अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे. दोनों मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में निकाह करने वाले हैं. इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो सकेंगे. मेहमानों की कटौती कोरोना महामारी को देखते हुए की गई है.
ये भी पढ़ें:
In Pics: देर रात ब्लैक हॉट अंदाज में पार्टी करने निकलीं उर्वशी रौतेला, जानिए किसके साथ की पार्टी
'कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग के दौरान खराब हुई मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत, रोकनी पड़ी शूटिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)