Gauhar Khan Pregnacy Rumour: अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों लाइफ के बुरे दौर का सामना कर रही है. पिता के मौत के बाद पूरा परिवार गमजदा है ऐसे में एक अफवाह ने गौहर को बुरी तरह निराश कर दिया है. प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर हाल ही में गौहर खान ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. इस दौरान गौहर बेहद गुस्से में ये अफवाहें फैलाने वालों की क्लास लगाती दिखाई दी हैं.


गौहर खान अपने पिता की मृत्यु के बाद गौहर की प्रेग्नेंसी की खबरें इंटरनेट पर आने लगीं. अब अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पर गौहर खान ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. गौहर खान ने एक ट्वीट किया जिसमें प्रेग्नेंसी की खबर को न सिर्फ बेकार बताया बल्‍क‍ि ऐसी खबरों को लेकर गुस्सा भी जाहिर किया.





गौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम्‍हारा दिमाग खराब है और फैक्‍ट्स भी. कुछ भी टाइप करने से पहले अपने फैक्‍ट्स चेक करो. मैंने अभी अभी अपने पिता को खोया है, इसलिए अपनी फालतू की रिपोर्ट को लेकर थोड़ा संवेदनशील बनो. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. थैंक यू वेरी मच.'


इससे पहले भी उन्होंने अपने और ज़ैद के बीच उम्र के अंतर को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘मैं इस बात को साफ कर दूं कि जो लोग हमारी बीच के उम्र के बारे में बात करते हैं और जो कुछ बाते मेरे सामने आई है वो गलत है. लोगों के लिए इसे खबर बनाना बहुत आसान है, लेकिन ये गलत है. हां, जैद मुझसे कुछ साल छोटे हैं, लेकिन 12 साल नहीं. वो मेरे लिए बिल्कुल सही इंसान हैं और उन्होंने मेरी लाइफ को बहुत सरल भी किया. हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं.’