गौहर खान (Gauhar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जो अक्सर अपनी वीडियोज और फोटो शेयर करती रहती हैं. जिससे इनकी जिंदगी और इनके मूड के बारे में फैंस को पता चलता रहता है. फिलहाल काफी समय से गौहर जिस तरह से पोस्ट कर रही हैं उससे लगता है कि वो काफी खुश हैं और मस्ती टाइम एन्जॉय कर रही हैं. कभी पति जैद को परेशान करते हुए तो कभी इफ्तार वीडियो शेयर कर वो फैंस को मनोरंजन करती रहती हैं. इस बार गौहर कुछ अलग अंदाज में नजर आई हैं.
जया बच्चन का गाना गाती आईं नजर
गौहर खान ने मंगलवार को एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें वो जया बच्चन और संजीव कपूर पर फिल्माया गाना बाहों में चले आओ गाती हुईं नजर आ रही हैं. वो भी काफी खूबसूरत अंदाज में. पहले ज़रा ये वीडियो देखिए.
वहीं इस वीडियो के कैप्शन में गौहर खान ने एक सवाल भी फैंस से पूछ लिया है. उन्होंने कहा है, आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन थी. कमेंट में बताओ. मेरी फेवरेट एक्ट्रेस रेखा जी, जया जी और डिंपल जी हैं.' वहीं फैंस को गौहर खान की ये वीडियो खूब पसंद आ रही है.
झूला झूलते हुए आई थीं नजर
इस वीडियो से पहले गौहर खान ने झूला झूलते हुए तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने बेहद खूबसूरत मैसेज फैंस को दिया था. उन्होंने लिखा था- कभी भी एक बच्चे को अपने आप से दूर न होने दें. जीवन जिम्मेदारियों, अपेक्षाओं, जटिलताओं से भरा होता है, लेकिन यह आपकी आत्मा है जो आपको आगे बढ़ाती है. गौहर खान की इस तस्वीर पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीते साल ही गौहर खान ने जैद दरबार के साथ निकाह किया था. और दोनों की शादी को हाल ही में 4 महीने पूरे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः जब Amitabh Bachchan ने Rekha से कहा था- मैं एक शब्द भी नहीं कहूंगा, मुझसे कुछ मत पूछो