Gauhar Khan ने Zaid Darbar के संग किया अलग अंदाज में डांस, देखें वीडियो
हाल ही में गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार के साथ नए गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गौहर खान का अंलग ही अंदाज देखने को मिला है.
![Gauhar Khan ने Zaid Darbar के संग किया अलग अंदाज में डांस, देखें वीडियो Gauhar khan shares dance video with zaid darbar Gauhar Khan ने Zaid Darbar के संग किया अलग अंदाज में डांस, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31154427/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. गौहर खान और जैद दरबार ने अपने इस डांस वीडियो में नया गाना ‘आज सजेया' पर डांस किया है. गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरा हर दिन आपकी वजह से सजता है और हमेशा सजेंगा.’
View this post on Instagram
गौहर खान आए दिन अपने पति के संग डांस वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. दोनों इस डांस वीडियो में काफी सुंदर लग रहे हैं और काफी अच्छे एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैन्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जैद दरबाप भी अपने इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘हाय मेरी ब्यूटीफुल. aawww...आई लव यू.’ इस डांस वीडियो ने फैन्स की खूब वाह-वाही लूटी. आपको बता दें, दोनों ने पिछले साल 2020 में शादी की थी. लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद थे.
गौहर खान आखिरी बार टीवी पर सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में दिखाई दी थीं. गौहर खान वेब सीरीज तांडव में भी दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में गौहर खान के साथ, सैफ अली खान और सुनील ग्रोवर में नज़र आए थे. वहीं गौहर खान बिग बॉस सीनज 7 की वीनर भी रह चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)