कैसे SRK की पत्नी Gauri Khan ने जमा किए करीब 1,600 करोड़ की Net Worth, वो भी अपने दम पर, जानिए
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को सबसे सफल महिला के रूप में गिना जाता है....
Gauri Khan’s Lavish Life: ज्यादातर लोग गौरी खान को सुपरस्टार शाहरुख खान की बिंदास पत्नी के तौर पर जानते हैं. गौरी हमेशा अपने पति के साथ मज़बूती से खड़ी रहीं. उन्होंने पिछले एक दशक में एक कामयाब इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान की कुल संपत्ति 215 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. गौरी खान ने अपने खुद के घर मन्नत को सजाकर करियर की शुरुआत की. जिसके बाद उन्हें कई लोगों ने अपने घर और ऑफिस को डिजाइन करने का काम दिया. वोग इंडिया के अनुसार, 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर के घर मन्नत को बनाने में 10 साल लगे, जिसे सजाने के लिए गौरी ने हिंदू प्रतिमाएं, क्रिस्टल झूमर का इस्तेमाल किया. गौरी और शाहरुख के घर में जिम, लाइब्रेरी, बॉक्सिंग रिंग, टेनिस कोर्ट और ऑडिटोरियम सब कुछ है.
View this post on Instagram
जब से उन्होंने 2013 में अपना डिज़ाइन गिग शुरू किया तबसे गौरी ने कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम किया है. उन्होंने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के लाउंज को भी डिजाइन करने में नीता अंबानी की मदद की और रिलायंस के जियो वर्ल्ड सेंटर को इसकी 3डी फोटोरिअलिस्टिक बारीकियों को देने के लिए जिम्मेदारी भी गौरी को ही दी गई थी. इस बीच, गौरी खान ने करण जौहर के घर का भी रेनोवेशन किया और जैकलीन फर्नांडीज के मुंबई अपार्टमेंट को फिर से सजाया. उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट की वैनिटी वैन भी डिजाइन की है.
View this post on Instagram
2017 में गौरी खान ने जुहू, मुंबई में अपने नाम से पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया, जिसमें रॉबर्टो कैवल्ली और राल्फ लॉरेन जैसे इंटरनेशनल डिजाइनरों के होमवेयर एक्सेंट हैं. इसके अलावा गौरी साल 2004 में शाहरुख खान के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर बनी. अपने होम प्रोडक्शन में गौरी अब तक 27 से ज्यादा फिल्मों को को-प्रड्यूस कर चुकी हैं, जिसमें मैं हूं ना, ओम शांति ओम, माई नेम इज खान, दिलवाले जैसी कई बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी की कुल संपत्ति 215 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 1,600 करोड़ है. उनकी डिजाइन फर्म सालाना 150 करोड़ के अलावा, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 500 करोड़ का सालाना कारोबार करती है.
यह भी पढ़ेंः
बिग बॉस 15: Omg क्या मलाइका अरोड़ा होंगी बिग बॉस ओटीटी की सरप्राइज कंटेस्टेंट ?