बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान के तीनों बच्चे बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान चर्चा में रहते हैं. खासतौर पर अबराम जो कि अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत लेते हैं.
अबराम वैसे तो सबसे छोटे हैं लेकिन पापुलैरिटी में अपने बड़े भाई और बहन को पूरी टक्कर देते हैं. अब अबराम की एक और फोटो वायरल हो गई हैं. इस तस्वीर में वह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने नजर आ रहे हैं. उनकी मम्मी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
फोटो में अबराम ग्रे टी-शर्ट पहने हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ गौरी ने कैप्शन भी बहुत दिलचस्प लिखा है. वह लिखती हैं- "मेरा माइक टायसन..." बता दें माइक टाइसन बॉक्सिंग के इतिहास के सबसे सफल बॉक्सर्स में से एक हैं.
बता दें गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टवि हैं और अक्सर अबराम की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. गौरी खान प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने बॉलिवुड की कई हस्तियों के घर को डेकोरेट किया है.
बात शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ की करें तो वह काफी समय से बिग स्क्रीन से गायब हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 के दिसंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया था. इससें शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थे. शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म पठान को लेकर बिजी हैं.
यह भी पढ़ें:
Hema Malini और Dharmendra ने अपने नाम को बदलकर की थी शादी, ये रखे थे नाम