It's Romantic: शादी के बाद पहली बार पर्दे पर साथ दिखे गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी, रोमांटिक है ये कहानी
गौतम जल्द ही ओटीटी फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक' में मेजर समर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म 9 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

2018 में शादी करने के बाद पहली बार अभिनेता गौतम रोडे और पंखुरी अवस्थी कश्मीर में शूट किए गए एक आगामी म्यूजिक वीडियो में कैमरे पर रोमांस करते नजर आएंगे. एक्टर्स ने श्रीनगर में एक दूरस्थ स्थान पर ट्रैक के लिए शूटिंग की है.
गौतम ने बताया कि इस ट्रैक पर पंखुड़ी के साथ काम करना बहुत ही रोमांचक था. हमारे प्रशंसक बेसब्री से हमारे साथ कुछ करने का इंतजार कर रहे थे और यह गाना उन्हें सरप्राइज देने का सही मौका है. पंखुड़ी के लिए शादी के बाद पहली बार गौतम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव है.
वह कहती हैं, "शादी के बाद पहली बार गौतम के साथ शूटिंग करना सुखद है और वह भी कश्मीर की सुंदरता के बीच. हमारे पास सबसे अच्छा समय और आशा है जो ऑन-स्क्रीन प्रतिबिंबित होती है. फैंस को ये गाना काफी पसंद आएगा." गौतम जल्द ही ओटीटी फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक' में मेजर समर के रूप में नजर आएंगे. फिल्म 9 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
आपको बता दें कि टीवी एक्टर गौतम रोडे को सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सुर्यपुत्रा कर्ण' से पहचान मिली है. इसके अलावा भी गौतम 'सरस्वतीचंद्र' जैसे मशहूर सीरियल में काम किया है. वहीं पंखुड़ी ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत 'ये है आशिकी' से की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

