Geeta Basra ने बेटी हीर के साथ शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, लिखा- 'अपने नाम का खुलासा बड़े प्यार से करता है'
साल 2021 एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और उनके क्रिकेटर पति हरभजन सिंह के लिए शानदार साल साबित हुआ. हाल ही में दोनों ने अपने बेटे का दुनिया में स्वागत किया हैं. दोनों बेहद खुश हैं....

Geeta Basra Posts First Picture of Her Son: एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और हरभजन सिंह हाल ही में एक बेटे के माता पिता बने हैं. इससे पहले गीता और हरभजन एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने थे जिसका नाम है हिनाया हीर. अब बेटे के आने से गीता और हरभजन का परिवार पूरा हो गया है. अपनी इसी खुशी का इज़हार करने के लिए गीता (Geeta Basra) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी और बेटे के साथ प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है और उन्होंने नन्हे महमान के नाम का खुलासा भी किया. गीता बसरा ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें उनकी बेटी हिनाया हीर ने अपने भाई को हाथ में पकड़ा हुआ है. वो भाई के माथे पर एक किस कर रही हैं. हालांकि, दंपति ने ये सुनिश्चित किया कि उनके नन्हे मुन्ने का चेहरा अभी भी दुनिया से छिपा हुआ रहे. कैप्शन में गीता ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया. उन्होंने इस प्यारी सी तस्वीर को कैप्शन दिया, 'पेश है हीर का वीर..जोवन वीर सिंह प्लाहा.'
View this post on Instagram
गीता बरसा द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर पर फैंस दिल खोल कर प्यार लुटा रहे हैं. आपको भी ये तस्वीर बेहद पसंद आएगी. गीता ने जैसे ही इस तस्वीर को इंटरनेट पर पोस्ट किया, फैन्स ने कमेंट सेक्शन में इतना प्यार बरसाया कि कमेंट की बरसात हो गई. बधाई से लेकर हार्ट इमोजी तक, कमेंट सेक्शन प्यार से भर गया.
View this post on Instagram
हम जानते हैं कि अब सभी फैंस गीता बसरा और हरभजन सिंह के बेटे का चेहरा सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शायद जल्द ही गीता और हरभजन सिंह के बेटे की तस्वीर भी फैंस को देखने को मिल जाए. वहीं ये भी बता दें कि लोगों को गीता के बेटे का नाम भी काफी पसंद आ रहा है. लोग गीता बसरा के बेटे की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

