बॉलीवुड में कई कोरियोग्राफर्स ने अपना मुकाम हासिल किया है और गीता कपूर उनमें से एक हैं. गीता कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ रियलटी शो जज भी हैं और उन्होंने डांस इंडिया डांस, सुपर डांसर, इंडिया के मस्त कलंदर और इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसे रियलटी शो जज किए हैं. आपको बता दें कि गीता ने 15 साल की उम्र में अपना डांसिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने 'तुझे याद ना मेरी आई', 'गोरी गोरी' जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया.
उन्होंने जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान का डांस ट्रूप ज्वाइन किया था.इसके बाद वह फराह खान को असिस्ट करने लग गईं. गीता ने फ़राह को कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें , कल हो ना हो, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है. इसके बाद गीता खुद ही कोरियोग्राफर बनीं और फिजा, अशोका, साथिया, हे बेबी, अलादीन, तीस मार खां के चर्चित गाने शीला की जवानी की भी कोरियोग्राफी करके पॉपुलैरिटी हासिल की. 47 साल की गीता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. हाल ही में उनकी सिंदूर लगाए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं जिसके बाद कहा जाने लगा कि गीता ने शादी कर ली है. हालांकि, गीता ने बाद में इन खबरों का खंडन करते हुए बताया था कि उन्होंने शादी नहीं है.
गीता का नाम कुछ समय पहले कोरियोग्राफर राजीव खिंची के साथ जुड़ा था. दोनों के अफेयर में होने की खबरें आई थीं लेकिन फिर ये बातें हवा हो गईं. गीता के लिए 2021 का साल काफी टफ साबित हुआ क्योंकि उनकी मां हमेशा-हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चली गईं. इसी साल जनवरी में गीता की मां का निधन हो गया था तब से अब तक गीता इस दर्द से उबर नहीं पाई हैं.
ये भी पढ़ें: