Gehraiyaan Teaser Video: Siddhant Chaturvedi के साथ Deepika Padukone की जबरदस्त केमिस्ट्री की दिखी झलक, उलझे रिश्तों की दिखेगी कहानी
Gehraiyaan Teaser: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अगली फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) लग रहा है कि ये रिलेशनशिप की उलझनों पर फोकस करेगी.
![Gehraiyaan Teaser Video: Siddhant Chaturvedi के साथ Deepika Padukone की जबरदस्त केमिस्ट्री की दिखी झलक, उलझे रिश्तों की दिखेगी कहानी Gehraiyaan Teaser Video Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi, Ananya Panday movie looks promising Gehraiyaan Teaser Video: Siddhant Chaturvedi के साथ Deepika Padukone की जबरदस्त केमिस्ट्री की दिखी झलक, उलझे रिश्तों की दिखेगी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/03b52072d59c8b2c0e1b0a66d9ae6796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gehraiyaan Teaser: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अगली फिल्म का नाम और पहली झलक सामने आ गई है. इस फिल्म का नाम गहराइयां (Gehraiyaan) होगा जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ दिखाई देंगी. फिल्म के टीजर में दीपिका की सिद्धांत के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है.
टीजर की शुरुआत में सिद्धांत दीपिका के घर का दरवाजा खटखटाते हैं और फिर दीपिका दरवाजा खोलती हैं जिसके बाद दोनों के बीच शैडो में एक किसिंग सीन दिखाया जाता है. टीजर में एक जगह बीच किनारे बैठे सिद्धांत और दीपिका के बीच एक और किसिंग सीन दिखाया गया है. टीजर में अनन्या पांडे और धैर्य कारवा की भी झलक देखने को मिली है. पहली झलक के जरिए फिल्म के प्लॉट का अंदाजा लगाना तो मुश्किल है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये रिलेशनशिप की उलझनों पर फोकस करेगी.
दीपिका ने फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे दिल का एक टुकड़ा. अनन्या पांडे ने लिखा, ये और ज्यादा डूबने का समय है. सिद्धांत ने लिखा, कहते हैं आप जिस चीज को चाहते हैं, उसमें अपना कुछ ना कुछ छोड़ देते हैं, यहां आप मेरा दिल पाएंगे.
आपको बता दें कि इस फिल्म की डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं. फिल्म 25 जनवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग कोरोनाकाल में 2020 के दौरान गोवा, मुंबई और अलीबाग में हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)