जेनेलिया डिसूजा ने कोरोना वायरस को दी मात, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का नाम बॉलीवुड के उस सेलेब्स में शामिल हो गया है जो कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं.जेनेलिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी है.
![जेनेलिया डिसूजा ने कोरोना वायरस को दी मात, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट Genelia D Souza tested corona negative reveals in this post जेनेलिया डिसूजा ने कोरोना वायरस को दी मात, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/30041533/pjimage-3-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का नाम बॉलीवुड के उस सेलेब्स में शामिल हो गया है जो कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. दरअसल, जेनेलिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर जेनेलिया डिसूजा ने एक भावुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना को मात दे दी है.
जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, "तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना संक्रमित पाई गई थी. पिछले 21 दिनों से कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे थे. इसके बाद आज मेरी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ गई है. सभी लोगों के आशीर्वाद और प्यार से मैंने कोरोना को मात दी.'
View this post on Instagram
जेनेलिया ने आगे लिखा, 'हालांकि ये 21 दिन मेरे लिए मुश्किल थे. आप डिजिटली कितना भी किसी से कनेक्ट रहें लेकिन अकेलेपन को आप दूर नहीं कर सकते. अपने परिवार और चाहने वालों के पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं. आप भी उनके आस पास रहें जो आपको और आप जिनको प्यार करते हैं. क्योंकि शक्ति के लिए प्यार बहुत जरूरी है.आपको भी जरा सा संदेह तो तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं, स्वस्थ रहें, अच्छा खाएं और इस मॉन्स्टर को मात दें.'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या राय बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि जल्दी ही इन सभी ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौट गए. बता दें कि बच्चन परिवार से पहले भी कई सितारे कोरोना का मात दे चुके हैं. इस लिस्ट में जोया मोरानी से लेकर पार्थ तक का नाम शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)