Video: कुछ इस तरह से रितेश देशमुख ने प्रीति जिंटा को लिया बाहों में, गुस्से से लाल-पीली हुई पत्नी जेनेलिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो के साथ पति रितेश की पिटाई का एक वीडियो शेयर किया है. इस पुराने वीडियो में रितेश एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को किस करते हैं और हंस-हंस कर बातें करते हैं. इसके बाद उनकी पत्नी इस बात को लेकर उनकी पिटाई कर रही है.
![Video: कुछ इस तरह से रितेश देशमुख ने प्रीति जिंटा को लिया बाहों में, गुस्से से लाल-पीली हुई पत्नी जेनेलिया genelia dsouza Shared a video of Riteish Deshmukh preity zinta Video: कुछ इस तरह से रितेश देशमुख ने प्रीति जिंटा को लिया बाहों में, गुस्से से लाल-पीली हुई पत्नी जेनेलिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19205050/Genelia-Ritiesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. इन तस्वीरों और वीडियो को फैंस बहुत ज्यादा प्यार बरसाते हैं. अब जेनेलिया और रितेश का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी हैं. जेनेलिया ने से बेहद फनी अंदाज में बनाया है. हालांकि इसमें उनकी प्रीति जिंटा से जलन भी देखने को मिल रही हैं. दरअसल, ये वीडियो दो क्लिप को मिलाकर बना है. इसके पहले हिस्से में एक अवार्ड फंक्शन चल रहा है. जहां प्रीति जिंटा आई हुईं और रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ हैं. प्रीति जिंटा रितेश को देखकर उनसे गले मिलकर औपचारिक किस करती हैं.
और इसके बाद प्रीति रितेश से काफी हंस-हंस कर बात करती हैं. इस दौरान जेनेलिया उनके बगल में खड़ी हैं और अपने चेहरे पर प्रीति से जलन भरे एक्स्प्रेशन दे रही हैं. हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन इसे देखकर कोई भी समझ जाएगा की उनकी ये मुस्कान नकली है. वह प्रीति जिंटा की तरफ बार-बार देख रही हैं.
यहां देखिए जेनेलिया का वायरल वीडियो-
रितेश की पिटाईFor the love of the viral video.. ???????????? & of course @Riteishd & the cutest ting ting @realpreityzinta pic.twitter.com/wCsPhDMPcq
— Genelia Deshmukh (@geneliad) March 19, 2021
इसके बाद दूसरी क्लिप शुरू होती है, जिसमें जेनेलिया काफी गुस्सा दिखा रही हैं और पंच मार रही हैं. इसके बाद रितेश देशमुख को जेनेलिया से पिटते हुए दिखाया है. वह जेनेलिया से हाथ जोड़ते हैं और नीचे गिर जाते हैं और इसके बैकग्राउंड में फिल्म 'रामलखन' का सॉन्ग 'तेरा नाम लिया तुझे याद किया' चल रहा है.
प्रीति जिंटा को बताया क्यूट
इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा,"वायरल वीडियो का प्यार और जी हां, रितेश और क्यूटेस्ट टिंग टिंग प्रीति जिंटा." ये ट्वीट उन्होंने रितेश और प्रीति जिंटा को भी टैग किया है. इस वीडियो पर उनके फैंस फनी कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
बिग बॉस फेम Nikki Tamboli को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
डांस के स्टेज के बाद अब क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे सपना चौधरी के जलवे, जानिए पूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)