Johnny Wactor Shot Dead: 'जनरल हॉस्पिटल' में अपनी शानदार एक्टिंग से पॉपुलर हुए अभिनेता जॉनी वेक्टर की शनिवार सुबह लॉस एंजिल्स में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया है. फैंस और तमाम सेलेब्स एक्टर की हत्या से गहरे सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.


तीन नकाबपोशों ने जॉनी वेक्टर की गोली मारकर कर दी हत्या
एक लॉ एनफोर्समेंट के अनुसार तीन नकाबपोश चोरों ने वेक्टर के वाहन से कैटेलिटिक कनवर्टर चुराने की कोशिश की थी. वहीं वेक्टर ने जब चोरों का सामना किया, तो संदिग्धों ने उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि अभिनेता को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. दिल दहला देने वाली घटना के लिए जिम्मेदार संदिग्ध अभी भी फरार हैं और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.


अभिनेता की मां ने अपने बेटे को खोने पर दुख जाहिर करते हुए कहा, "जॉनी एक अमेजिंग इंसान और टैलेंटेड एक्टर अभिनेता थे. उनके पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ था, और हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य ने उन्हें बहुत जल्द ही हमसे छीन लिया. "


 






जॉनी वेक्टर ने टीवी और फिल्मों में शानदार रोल प्ले किये थे
बता दें कि जॉनी वेक्टर ने  टेलीविजन और फिल्म दोनों में काम किया. साल 2020 से 2022 तक 'जनरल हॉस्पिटल' में ब्रैंडो कॉर्बिन के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें खूब फेम दिलाया. वेक्टर बेहद ही वर्सेटाइल एक्टर थे. उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल को कई टीवी सीरीज में दिखाया. उन्होंने 'आर्मी वाइव्स' (2007), 'साइबेरिया' (2013), 'एजेंट एक्स' (2015), और 'स्टेशन 19' (2023) और 'बार्बी रिहैब' (2023) जैसे शो में यादगार रोल प्ले किये थे. उनकी प्रतिभा छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं थी. एक्टर ने निकोलस केज और टॉम सिज़ेमोर के साथ 'यूएसएस इंडियानापोलिस: मेन ऑफ करेज' (2016) जैसी फिल्मों के साथ-साथ 'सिस्टर्स ऑफ द ग्रूम' और 'कोल्ड सोल्जर्स' जैसी तमाम प्रोजेक्ट में अहम रोल प्ले किये थे.


इस साल रिलीज़ हुई उनकी लेटेस्ट फिल्म, 'डेड टॉक टेल्स: वॉल्यूम ' थी इस फिल्म में उन्होंने मार्कस नाम का किरदार निभाया, जिसे उनके फैंस से बहुत प्यार मिला था.


ये भी पढ़ें:-हाथ जोड़े, सिर झुकाया...IPL में KKR की जीत ने Shah Rukh Khan को रुलाया, देखें ग्राउंड की ये शानदार तस्वीरें