जानिए Sunny Deol के उस एक डायलॉग के बारे में जिसने उन्हें बना दिया एक्शन फिल्मों की पहली पसंद
सनी देओल की फिल्म 'घातक' 1996 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म एक्शन से भरपूर थी और जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद कर रही थी. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी और डैनी डेनज़ोगपा जैसे दिग्गज कलाकार थे. फिल्म एक साधारण से शख्स के मुंबई आने के बाद की कहानी थी जहां गुंड़ो का राज था.
सनी देओल (Sunny Deol) का नाम जब भी लिया जाता है तो एक सभी के मन में एक छवि अपने आप बन जाती है. एक ऐसा आम शख्स जिसमें बहुत दम है जो नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करता, जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाता है और हर हालत में जीतता है. लेकिन ये छवि ऐसे ही नहीं बनी. इसके पीछे हाथ था उन लोगों का भी जिन्होंने एक दमदार स्क्रिप्ट सनी देओल को नज़र में रखकर लिखी और उससे भी ज्यादा काम किया उन डायलॉग्स ने जो सनी ने बोले. ऐसा ही एक डायलॉग था फिल्म घातक (Ghatak) में भी, जिसे सुनकर आज भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं और लोग आज भी टीवी पर इस डायलॉग को सुनकर खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाते होंगे.
1996 में रिलीज़ हुई थी घातक
सनी देओल की घातक 1996 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म एक्शन से भरपूर थी और जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद कर रही थी. इस फिल्म सनी देओल के अलावा, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, डैनी डेनज़ोगपा जैसे दिग्गज कलाकार थे. फिल्म एक साधारण से शख्स के मुंबई आने के बाद की कहानी थी जहां गुंड़ो का राज है और उनसे लोग थरथराते हैं लेकिन सनी उनका डटकर मुकाबला करते हैं. इसी फिल्म में सनी देओल ने कुछ ऐसे डायलॉग बोले हैं जिन्हें सुनकर आप भी साहस से भर जाएंगे.
जबरदस्त हिट थी फिल्म
सनी देओल की घातक उस साल की चौथी सबसे बड़ी हिट थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी को हिलाकर रख दिया था. उस साल अमरीश पुरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अलावा इस फिल्म को 2 और फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. आज भी ये फिल्म सनी देओल की करियर की सबसे जबरदस्त एक्शन फिल्मों में से एक है, जिसने सनी को एक अलग कैटेगरी में लाकर खड़ा किया जिसमें केवल सनी ही फिट बैठते थे.
यह भी पढ़ेंः
Nora Fatehi के स्टाइल को सुपर से ऊपर बनाते हैं ये खूबसूरत हैंडबैग, यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें