रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में कई सारे सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं. तीन जोड़ियों के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)-विक्की जैन (vicky Jain), भाग्यश्री (Bhagyashree) और हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) और नील भट्ट (Neil Bhatt)-ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शामिल हैं. फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाए रखने के लिए चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. नए शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें गुम है किसी के प्यार में के लीड एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अपनी कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं कि कैसे शादी के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
वीडियो में नील और ऐश्वर्या होस्ट मनीष पॉल को अपनी स्टोरी बताते नजर आ रहे हैं. नील ने बताया कि शादी के बाद उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला लेकन एक सेक्शन है जिसने उन्हें बहुत बुरा भला कहा है.जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गए थे.
ऐश्वर्या को देते थे बद्दुआ
नील की बात सुनकर मनीष पॉल पूछते हैं, ट्रोलिंग मतलब? इस पर ऐश्वर्या कहती हैं लोग कहते थे ये कौन है. इससे शादी क्यों कर रहे हो? बहुत गंदी औरत है ये, बहुत सारी गालियां. तुमको तो मर जाना चाहिए कोरोना से. ऐश्वर्या और नील की बातें सुनकर हर कोई दंग रह जाता है.
आपको बता दें नील और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात सीरियल गुम है किसी के प्यार के सेट पर हुई थी. शो के सेट पर ही उनकी दोस्ती हुई थी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. नील और ऐश्वर्या की शादी बीते साल हुई थी. शादी के बाद दोनों ने मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया था.
शो में अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, मोनालिसा-विक्रांत, सिंगर अंकित तिवारी- पल्लवी, राहुल महाजन, कॉमेडियन बलराज साहनी सहित कई सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ये शो 26 फरवरी से स्टार प्लस पर ऑन एयर होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने छोटी बच्ची के गंगूबाई बन एक्टिंग करने पर दिया रिएक्शन, बोलीं- अगर पैरेंट्स को ठीक लगता है तो...
मिथुन चक्रवर्ती अपने करियर के पीक पर हो गए थे एकदम अकेले, बयां किया दर्द