Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की हुई सगाई, शेयर की रोका सेरेमनी की तस्वीरें
टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्स-लवर का किरदार निभाने वाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रियल लाइफ में कपल है. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक रिलेशनशिप का ऐलान किया और अब रोका कर लिया है. रोका सेरेमनी की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की हुई सगाई, शेयर की रोका सेरेमनी की तस्वीरें Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Neil Bhatt and Aishwarya Sharma roka ceremony Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की हुई सगाई, शेयर की रोका सेरेमनी की तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28122433/Niel-Aishwarya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में के विराट यानी नील भट्ट और पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के नए कपल हैं. शो में ये दोनों एक्स-लवर का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को आधिकारिक ऐलान किया और हाल में रोका सेरेमनी को सेलिब्रेट किया.
नील और ऐश्वर्या दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने पारंपरिक रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे अपनी मिलियन डॉलर मुस्कान बिखेरते हुए देखे जा सकते हैं. तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या हल्के हरे रंग के पारंपरिक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. जहां ऐश्वर्या एक फूलों वाले शरारा में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, वहीं नील कुर्ता पायजामा में काफी स्मार्ट लग रहे थे.
कैप्शन में लिखा ये
ऐश्वर्या और नील ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी तस्वीरें शेयर और इसका कैप्शन भी एक जैसा ही दिया. उन्होंने ने कैप्शन में लिखा, "पागलपन से, मस्ती से, और खिलता हुआ सारा प्यार तक, जिन्दगी भर के लिए हम एक हो गए." इसके साथ साथ दोनों हैशटैग के साथ रोका भी लिखा.
यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
टीवी शो के सेट पर हुआ प्यार
दोनों के फैंस और दोस्तों ने उनके इंस्टग्राम पोस्ट पर बधाई संदेश के साथ दिल से कमेंट किए. बता दें ऐश्वर्या और नील की मुलाकात उनके शो 'गुम है किसीके प्यार में' के सेट पर हुई थी और एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद कपल ने अपने रिश्ते को अगले लेवेल तक ले जाने का फैसला किया और एक साधारण रोका समारोह का आयोजन किया.
टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में
टीआरपी चार्ट्स पर 'गुम है किसीके प्यार में' कमाल कर रहा है. टीवी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो की टॉप 5 में रहने के लिए ये डेली सोप सफल रहा है. नील और ऐश्वर्या दोनों को उनके परफॉर्मेंस के लिए प्यार किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
कंगना की मां ने ढूंढा खाना पकाने का अनोखा जुगाड़, सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आया यह तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)